कुलदीप गदराना: "युवा टीम के साथ मिलकर डबवाली को करेंगे नशा मुक्त"

डबवाली, 10 जुलाई: एडवोकेट एवं पूर्व चेयरमैन कुलदीप सिंह गदराना ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में डबवाली को नशा मुक्त बनाने का संकल्प जताया। उन्होंने जेजेपी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्होंने साढ़े चार साल दिल्ली के फार्म हाउसों में बिताए, वे अब डबवाली की भोली जनता को धोखा देने आ रहे हैं।

गदराना ने कहा कि आम आदमी पार्टी और जेजेपी नेताओं की कथनी और करनी में अंतर है। उन्होंने डबवाली और सिरसा जिले के निवासियों से अपील की कि वे ऐसे लोगों की बातों में न आएं और सही उम्मीदवार को चुनें जो क्षेत्र की वास्तविक तरक्की के लिए काम करे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं और युवाओं के सहयोग से पूरे सिरसा जिले को नशा मुक्त करने का प्रयास करेंगे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई