डबवाली में बठिंडा रोड स्थित निजी स्कूल में अनियमितताओं पर हंगामा
डबवाली, 24 जुलाई- बठिंडा रोड पर स्थित एक निजी अंग्रेजी स्कूल में आज हंगामा हो गया। बच्चों के माता-पिता ने स्कूल में अनियमितताओं और सुविधाओं की कमी को लेकर गंभीर आरोप लगाए।माता-पिता का कहना है कि इस भीषण गर्मी में बच्चों की कक्षाओं में पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। एसी और कूलर तो दूर, पुराने पंखे भी ठीक से हवा नहीं देते, जिससे बच्चों का कक्षाओं में बैठना मुश्किल हो रहा है।
इसके अलावा, सभी बच्चों के लिए पीने का ठंडा पानी भी उपलब्ध नहीं है। कक्षाओं में बच्चों की संख्या क्षमता से अधिक होने की वजह से भी समस्या हो रही है।
माता-पिता ने बताया कि स्कूल में ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी नहीं है। बच्चों को कैसे वाहनों में ढोया जाता है, यह देखकर भी आरटीओ चुप रहता है।
वे कल वीरवार को स्कूल के बाहर धरना देने की योजना बना रहे हैं और कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।
माता-पिता का कहना है कि ऐसा लगता है कि हरियाणा सरकार का कोई नियम इस स्कूल पर लागू नहीं होता। उन्होंने हरियाणा सरकार से स्कूल के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है।
हरियाणा में हाल ही में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ जिसमें कई बच्चों की मृत्यु हो गई, लेकिन किसी अधिकारी ने इस स्कूल के खटारा वाहनों की जांच करने की हिम्मत नहीं की।
No comments:
Post a Comment