पुलिस अधीक्षक ने की पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक
डबवाली 23 जुलाई । आज पुलिस अधीक्षक डबवाली श्रीमति दीप्ति गर्ग, आईपीएस ने अपने कार्यालय में पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक की।बैठक में पुलिस अधीक्षक महोदय ने पेट्रोल पंप संचालकों से रूबरू हुए कहा कि अपने जान माल की सुरक्षा हमारी प्रमुखता होनी चाहिए। सभी पेट्रोल पंपो पर अच्छे एवं उच्च गुणवत्ता के सीसीटवी कैमरा लगवाए और यह भी सुनिश्चित करे कि वी सभी चालू हालत में हो। समय-समय पर उनकी जांच करते रहे और अगर कोई कैमरा खराब हो जाए तो बिना देरी के उसकी मरम्मत करवाए। सीसीटीवी का बैकअप अवश्य रखे। सभी लोग कैमरों को इस प्रकार स्थापित करवाएं कि उनमें पेट्रोल पंप के सामने से गुजरने वाले व्यक्तियों के हाव भाव, उनका चेहरा और वाहनों की नंबर प्लेट स्पष्ट रूप से दिखाई दे। सीसीटीवी की डीवीआर की सेफ्टी सुनिश्चित करें। साथ ही डीवीआर के डेटा को ऑनलाइन भी सुरक्षित करे। उन्होंने कहा कि कैमरे हर समय काम करते हैं इससे आपराधिक गतिविधियों पर निगाह रखी जा सकती है। अपराध होने पर कैमरे पुलिस के भी सहायक होते हैं। पेट्रोल पंप पर सेफ भी अच्छी क्वालिटी के हो और कैश अधिक होने पर उसे तुरंत बैंक में जमा करवाए। सुरक्षा के दृष्टि से डायल 112 तथा पुलिस की गाड़ियां बाजारों में पेट्रोलिंग करती रहती है। किसी भी प्रकार की आशंका होने पर बिना किसी देरी के पुलिस को सूचित करे। सर्दियों में पुलिस गश्त के फेरों की संख्या में और भी इजाफा किया जाएगा। रात्रि के समय पेट्रोल पंपों प्रभावी गश्त की जायेगी। अगर आपको पुलिस गश्त नजर नहीं आती तो उन्हे सूचित करे। पुलिस अधीक्षक महोदय ने पेट्रोल पंप संचालकों से कहा कि अगर वे कोई भी नया कर्मचारी नोकरी पर रखे तो उसकी पुलिस वेरिफिकेशन अवश्य करवाए। ।
आज की इस मीटिंग में प्रभारी सुरक्षा शाखा उप नि.सुभाष चन्द्र व पेट्रोल पंपो के सचांलक नीरज सहारण, भुष्ण गुप्ता ,वेद प्रकाश ,निखिल कुमार व डाक्टर योगेश नैहरा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment