वरिष्ठ इनेलो नेता चौ. अभय सिंह चौटाला व भाजपा नेता देव कुमार शर्मा को ज्ञापन सौंपकर सहयोग व समर्थन मांगा

डबवाली--डबवाली को जिला बनाने की मुहिम को पूरे इलाके के लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। पहले चरण में सोशल मीड़िया पर चलाई गई डबवाली जिला-सपना हमारा मुहिम में सैंकडों लोगों ने भागीदारी करते हुए अपनी तस्वीरें फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित विभिन्न ग्रुप्स में अपलोड़ करते हुए डबवाली को जिला बनाने की मांग को बुलंद किया। इसके उपरांत अब दूसरे चरण में डबवाली जिला बनाओ अभियान समिति द्वारा विभिन्न राजनीति दलों के नेताओं को ज्ञापन सौंपकर उनसे मुहिम में सहयोग व समर्थन करने की मांग की जा रही है। इसके तहत मंगलवार को इनेलो के प्रधान महासचिव चौ. अभय सिंह चौटाला को ज्ञापन दिया गया। इससे पहले सोमवार शाम को वरिष्ठ भाजपा नेता व हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन देवकुमार शर्मा को भी ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में सभी नेताओं को बताया है कि कहा गया कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश में नए जिले बनाने का सर्वे करने के लिए चार मंत्रियों पर आधारित कमेटी का गठन किया है। इसमें डबवाली का नाम भी पूर्ण जिला बनाने के लिए प्रमुखता से शामिल किया गया है जोकि बहुत ही सराहनीय कदम है। डबवाली इलाके के लोगों की भी पुरजोर मांग है कि डबवाली को पूर्ण जिला बनाया जाए क्योंकि सिरसा जिला मुख्यालय से डबवाली शहर की दूरी 60 किलोमीटर है। अगर उपमंडल के गांव चौटाला से इसकी दूरी का आंकलन किया जाए तो यह करीब 90 किलोमीटर पड़ती है। इस प्रकार को डबवाली व काफी गांवों के लोगों को जिला स्तर पर होने वाले कार्यों के लिए वर्षों से दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। वहीं, हरियाणा के एक छोर पर स्थित होने के कारण डबवाली इलाका पिछड़ कर भी रह गया है। इसलिए अब समय आ गया है कि डबवाली को पूर्ण जिला बना दिया जाए। इलाके के लोगों की मांग है कि सरकार जल्द से जल्द डबवाली को पूर्ण जिला बनाकर इसे तरक्की की राह पर अग्रसर करे।
इसलिए डबवाली के सभी जागरूक नागरिक मिलकर डबवाली को जिला बनाने की मांग को बुलंद कर रहे हैं। इलाके की करीब 100 संस्थाओं ने भी इस मुहिम को अपना समर्थन दिया है। सभी नेताओं से अनुरोध भी ज्ञापन में अनुरोध किया गया है कि इस मुहिम में वे भी पूर्ण सहयोग करते हुए डबवाली की जिला बनाने की मांग की डबवाली इलाके की तरफ से सरकार के समक्ष पैरवी करें व पुरजोर तरीके से मामले को उठाते हुए डबवाली को पूर्ण जिला घोषित करवाएं। सभी नेताओं से सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा जताई गई है। ज्ञापन देने गए प्रतिनिधियों में सतपाल जग्गा, संजीव शाद, रवि मोंगा, सुरेंद्र सिंगला, नरेश सेठी, राजेश जैन काला, विजयंत शर्मा, विपिन मोंगा, पवन शर्मा एडवोकेट, कुलदीप सिंह एडवोकेट, एडवोकेट भीम राज, सुखबीर बराड़ एडवोकेट, अमरीक सिंह, गुरदीप कामरा, कुलदीपक सहारण, सुखवंत सिंह चीमा, लाजपत राय वधवा, कृष्ण लाल मैहता, शाम लाल जिंदल, प्यारे लाल सेठी, राजन शर्मा, वेद भारती, उग्रसेन गर्ग, कालू राम मैहता, भारत भूषण निरंकारी, राकेश गर्ग, अमन भारद्वाज, रवि बिश्नोई, जसप्रीत, प्रेम कनवाड़िया, परमजीत कोचर, राजीव अरोड़ा, चंद्रमोहन जग्गा, सर्वप्रीत सेठी, लविश कक्कड़, दीपक जैन, प्रदीप गर्ग, गुरदित्त दुरेजा सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग मौजूद रहे। तेजाखेड़ा फार्म हाऊस पर इनेलो नेता संदीप चौधरी, नगरपरिषद चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा, वाइस चेयरमैन अमनदीप बांसल, इनेलो नेता संदीप गर्ग व पवन बांसल भी मौजूद रहे।

अपने समर्थन पत्र के साथ मुख्यमंत्री को जल्द भेजूंगा मांग पत्र: अभय सिंह चौटाला 
वरिष्ठ इनेलो नेता चौ. अभय सिंह चौटाला ने कहा कि डबवाली को जिला बनाने की मांग का मैं पक्षधर हूं, हरियाणा सरकार को डबवाली जिला बनाना चाहिए। मैं डबवाली जिला बनाओ अभियान की मांग के साथ अपना पत्र लिखकर मुख्यमंत्री को भेजूंगा व अपनी ओर से डबवाली को जिला बनवाने का पूरा प्रयास करूंगा। 
मुख्यमंत्री से मिलवाऊंगा समिति का प्रतिनिधिमंडल: देव कुमार शर्मा
हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन देवकुमार शर्मा ने कहा कि डबवाली को जिला बनाने की मांग को लेकर मैं शीघ्र ही मुख्यमंत्री व मंत्री कंवर पाल गुर्जर से मिलकर पूरी पैरवी करूंगा। साथ ही मुख्यमंत्री से समय लेकर जल्द ही डबवाली जिला बनाओ अभियान समिति के प्रतिनिधि मंडल को भी उनसे मिलवाकर डबवाली को जिला बनाने की पुरजोर मांग उठाई जाएगी।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई