डबवाली को जिला बनाने की मांग ने जोर पकड़ा,पंचायत मंत्री महिपाल ढांडा को डबवाली को जिला बनाने की मांग का पत्र सौंपा

डबवाली, 29 जुलाई:डबवाली जिला बनाओ अभियान समिति ने आज सोमवार को सिरसा जाकर हरियाणा के पंचायत मंत्री महिपाल ढांडा को डबवाली को जिला बनाने की मांग का पत्र सौंपा। इस मांग पत्र के साथ 100 से अधिक संस्थाओं के समर्थन पत्र भी सौंपे गए। समिति के सदस्यों ने मंत्री ढांडा को बताया कि हरियाणा के ज्यादातर जिलों की दूरी 30-40 किलोमीटर के दायरे में है, जबकि डबवाली का जिला मुख्यालय से दूरी 60 से 90 किलोमीटर तक है। इस दूरी को ध्यान में रखते हुए, डबवाली को जिला बनाने की मांग पूरी तरह से जायज है।
मंत्री महिपाल ढांडा ने समिति को आश्वासन दिया कि डबवाली को जिला बनाने का मामला सरकार के ध्यान में है। उन्होंने बताया कि इस मामले का बहुत बारीकी से अध्ययन किया जा रहा है और उचित निर्णय सकारात्मक सोच के साथ लिया जाएगा।
समिति ने इस मुद्दे पर जोर शोर से अपनी बात रखी और उम्मीद जताई कि जल्द ही डबवाली को जिला घोषित किया जाएगा।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई