जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने गौरीवाला में किया चौधरी देवीलाल ई-लाइब्रेरी का शुभारंभ ,शहीद उधम सिंह को किया नमन

डबवाली-जननायक जनता पार्टी के प्रदेश के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला बुधवार को डबवाली हलके के गांव गौरीवाला पहुंचे और वहां अपने निजी कोष से चौधरी देवीलाल के नाम पर स्थापित करवाई ई-लाइब्रेरी का शुभारंभ किया। इस ई-लाइब्रेरी की स्थापना के साथ ही जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने ग्रामीणों से किया अपना वायदा पूरा किया। दिग्विजय सिंह चौटाला ने गौरीवाला के विद्यार्थियों के उत्साहवद्र्धन व ज्ञानवद्र्धन के लिए जहां दो कंप्यूटर की स्थापना करवाई वहीं 18 कुर्सियां, दो बड़े मेज, दो कंप्यूटर मेज आदि संसाधन भी उपलब्ध करवाए। उल्लेखनीय है कि गांव गौरीवाला केंचौधरी देवीलाल के नाम पर स्थापित पहली ई-लाइब्रेरी है। वहीं इस अवसर पर जेजेपी की कल्याणकारी नीतियों व जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर गांव गौरीवाला के गणमान्य डॉ. सतीश घूघरिया ने जननायक जनता पार्टी का दामन थामा।
उन्होंने जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला को भरोसा दिलाया कि वे पार्टी की पहले से भी ज्यादा मजबूती के लिए कार्य करेंगे। इसके बाद वे गांव किंगरा भी पहुंचे जहां वे ग्रामीणों से रूबरू हुए। ग्रामीणों की समस्याएं जानने के बाद जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने ग्रामीणों की सहुलियत के लिए गांव के स्टेडियम के लिए नई पाइपलाइन की व्यवस्था करने, दो मरीजों के लिए 11 हजार रुपए की सहायता राशि, युवा खिलाडिय़ों के लिए क्रिकेट किट भेंट की। साथ ही गांव के लिए जिम का सामान, श्री गुरुघर के लिए 4 लाख रुपए की राशि, गांव की 2 गालियों को पक्का करने व समीपवर्ती ढाणियों के लिए पानी की नई पाइपलाइन बिछाने की घोषणा की। ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं मयस्सर करवाने के लिए सभी ने जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला का आभार व्यक्त किया।



शहीद उधम सिंह को किया नमन
अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के बीच ही जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला लगातार तीसरी बार शहीद उधम सिंह की पुण्यतिथि पर गांव भारुखेड़ा पहुंचे। यहां ग्रामीणों की ओर से सावित्री बाई फुले पुस्तकालय में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था जिसमें काफी संख्या में ग्रामीणों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने शहीद उधम सिंह की प्रतिमा के समक्ष नतमस्तक हुए वहीं रक्तदानियों का भी हौंसला बढ़ाया। उन्होंने युवाओं से शहीदों के बलिदानों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने गांव में पुस्तकालय की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यहां के लिए
सोलर पैनल, डिजीटल बोर्ड, कंप्यूटर, बैंच और बिजली की दिक्कत को दूर करते हुए इनवर्टर सहित अन्य मूलभूत संसाधन मुहैया कराने की घोषणा की।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई