श्री सालासर धाम से 49 साल पहले अखंड ज्योत को डबवाली लाए थे स्व. ओम बाबा
डबवाली-श्री अखंड ज्योति सालासर हनुमान मंदिर में प्रज्जवलित अखंड ज्योत को श्री सालासर धाम से डबवाली लाए 49 साल सोमवार 29 जुलाई को पूरे हो जाएंगे। इस उपलक्ष्य में मंदिर में सोमवार रात्रि 9 बजे श्री बाला जी की चौकी करवाई जाएगी। यह जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी प. बलदेव शास्त्री ने बताया कि चौकी में श्री बाला जी पैदल यात्रा संघ द्वारा श्री बाला जी महाराज का गुणगान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि वर्ष 1975 में मंदिर के सेवक ओम बाबा पैदल श्री सालासर धाम जाकर अखंड ज्योति डबवाली लेकर आए। उन्हें सालासर पहुंचने में 7 दिन व 7 दिन वापिस आने में लगे। बाबा जी बताते थे कि रास्ते में राजस्थान के टिब्बों पर ही रुकते, थकान उतारते और आगे बढ़ जाते। लेकिन श्री बाला जी ने उन्हें शक्ति दी जिससे अखंड ज्योत डबवाली लाने का उनका सपना साकार हो सका। 29 जुलाई 1975 को अखंड ज्योत सालासर डबवाली पहुंची थी जिसे पहले पुराने हनुमान मंदिर में ज्योत को रखा व बाद में लोगों के सहयोग से श्री अखंड ज्योति सालासर हनुमान मंदिर का निर्माण करवाया व अखंड ज्योत को फिर वहां स्थापित कर दिया। अब तक मंदिर में सालासर धाम से लाई गई यह अखंड ज्योति लगातार प्रज्जवलित हो रही है व मंदिर के प्रति भक्तों में काफी आस्था हैं। बड़ी संख्या में लोग श्री अखंड ज्योत के दर्शन कर श्री बाला जी के समक्ष नतमस्तक होते हैं। यहां आने वाले लोगों की मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं।
No comments:
Post a Comment