डबवाली क्षेत्र में वर्षा के लिए इंद्र देवता से प्रार्थना उपरांत मीठे चावलों का लंगर लगाया
डबवाली-अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा स्थानीय श्री गौशाला में स्थित सभी मंदिरों में नतमस्तक होकर इंद्र देवता से इस क्षेत्र में वर्षा के लिए प्रार्थना की गई।
इस अवसर पर मंदिर के पुजारी प. बनवारी लाल शर्मा द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ संस्था के पदाधिकारियों से पूजा अर्चना करवाने उपरांत मीठे चावलों का भोग लगवाया गया। सर्वप्रथम गौमाता को मीठे चावलों का प्रसाद खिलाया गया। यह जानकारी देते हुए संस्था के शाखा अध्यक्ष प्रीतम बांसल ने बताया कि इस अवसर पर पंजाब प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला, राष्ट्रीय संरक्षक सदस्य शाम लाल जिंदल गंगा, दविंद्र मित्तल, मदन लाल गुप्ता, कृष्ण गर्ग बीकेओ, अंतुल गर्ग मोनू, रुपिंद्र गर्ग किंगरा, नरेश गुप्ता, भीमसेन गर्ग, संजीव गर्ग, मनीष गर्ग देसूवाले सहित सभी द्वारा गौशाला के मुख्य प्रवेश द्वार पर राहगीरों के लिए चावलों का अटूट लंगर चलाया गया। जिसमें श्री गौशाला के सभी कर्मचारियों, गौपालकों, एमएसडी हाई स्कूल के छात्रों एवं संस्था के सभी पदाधिकारियों ने मीठे चावलों का प्रसाद ग्रहण कर इंद्र देवता से शीघ्र ही इस क्षेत्र में वर्षा के लिए प्रार्थना की।
No comments:
Post a Comment