बैंकों की सुरक्षा को लेकर एसपी दीप्ति गर्ग ने दिए दिशा निर्देश
डबवाली, 24 जुलाई: जिला पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग आईपीएस ने बैंक प्रबंधकों और अधिकारियों की बैठक में बैंकों और एटीएम की सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस आमजन की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से गंभीर और सतर्क है, लेकिन इसके लिए बैंक प्रबंधन का सहयोग भी अत्यावश्यक है।बैठक में एसपी गर्ग ने कहा कि सभी बैंक अधिकारी सुरक्षा नियमों का पूर्ण पालन करें। बैंक और एटीएम की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे और गार्ड की अनिवार्यता पर जोर देते हुए, उन्होंने कहा कि जिन बैंकों में ये सुविधाएं नहीं होंगी, उन्हें पुलिस नोटिस देगी।
मुख्य निर्देश:
1. सीसीटीवी कैमरे: हाई रेजोल्यूशन के कैमरे लगाए जाएं, जिनकी रिकॉर्डिंग कम से कम 90 दिनों की हो।
2. नाइट विजन कैमरे: बैंकों के बाहर उच्च क्वालिटी के नाइट विजन कैमरे लगवाए जाएं।
3. सुरक्षा गार्ड: एटीएम और बैंकों पर प्रशिक्षित गार्ड तैनात किए जाएं, और गार्ड की सूची संबंधित थाना प्रभारी को दी जाए।
4. कैश वैन सुरक्षा: कैश वैन पर लगे सीसीटीवी कैमरों को समय-समय पर चेक किया जाए।
5. अलार्म सिस्टम: बैंकों का अलार्म सिस्टम दुरुस्त होना चाहिए।
उन्होंने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें और इमरजेंसी अलार्म लगवाना सुनिश्चित करें। पुलिस और बैंक अधिकारियों के बीच समन्वय बढ़ाने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाने की भी सलाह दी।
एसपी गर्ग ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में तुरंत डायल 112 पर कॉल करें, ताकि समय रहते पुलिस मौके पर पहुंच सके और अपराध की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। एसपी गर्ग ने बैंकों की सुरक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि इन दिशा निर्देशों का पालन कर ही बैंकों और एटीएम की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है।
No comments:
Post a Comment