जिला पुलिस ने चलाया स्पैशल सिलिंग प्लान ,दौराने स्पैशल सिलिंग प्लान 300 व्हीकलो को चैक करके 25 चालान किये गये

डबवाली 23 जुलाई । पुलिस अधीक्षक डबवाली श्रीमति दीप्ति गर्ग आई पी एस के निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा 19 नाके लगाकर स्पैशल सिलिंग प्लान अभियान चलाया गया । इस दौरान संदिग्ध व्हीकलो को चैक किया गया व ट्रिपल राईडिंग , बिना नम्बर पलेट के व मोटर वाहन अधिनियम का उल्घंना करने वाले सभी वाहन चालको के चालान किये गये है ।पुलिस अधीक्षक महोदय ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य आमजन में पुलिस की मौजूदगी दर्ज कराना है, ताकि आमजन अपने आपको सुरक्षित महसूस करें । इस दौरान पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया और जिले के सभी चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस टीम मुस्तैद नजर आई। । पुलिस का काम केवल अपराधों पर रोक लगाना नहीं बल्कि जनता के साथ मधुर सम्बंध रखते हुए उन्हें नशे जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जागरूक करना भी है । इस अभियान के तहत सभी थाना एंव चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में प्रभावी रूप से गश्त व नाकाबन्दी की । इस अभियान में सभी थाना/चौकी में मौजूद ज्यादा से ज्यादा पुलिस बल गश्त व नाकाबन्दी पर तैनात किये गये । महिला पुलिस कर्मियों को भी गश्त व नाकाबन्दी पर तैनात किया गया है । करीब 4 घण्टें चले अभियान के दौरान सभी राइडर/पीसीआर निरंतर गश्त में रहे । सभी राजपत्रित अधिकारियों ने अपने-अपने एरिया में गश्त व चैकिंग की है । पुलिस द्वारा डबवाली के भीड़-भाड़ वाले बाजार , कालांवाली, डबवाली सार्वजनिक स्थानों पर भी विशेष रूप से पुलिस बल को तैनात किया गया । पुलिस की अलग-अलग टीमों ने नाकाबन्दी व चैकिंग के दौरान मिलने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की गहनता से जांच की गई है। हरियाणा पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान “सिलिंग प्लान” के दौरान डबवाली पुलिस के लगभग पुलिस अधिकारी व जवान गश्त, नाकाबन्दी व चैकिंग में मौजूद रहे है। डबवाली पुलिस द्वारा लोगो की सुरक्षा के हर संभव प्रयास किए जा रहे है । पीसीआर,राइडर निरंतर गश्त कर रही है । सभी प्रभारी थाना व चौकी अपने-अपने एरिया में सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए हुए है । पुलिस आमजन से भी सहयोग की अपील करती है ।

इस दौरान डबवाली जोन में नाके लगाकर पुलिस द्वारा 300 व्हीकलो को चैक करके 25 व्हीकलो के किये मोटर वाहन अधीनियम की विभिन्न धाराओं के तहत चालान किये है यह कार्यवाही अगले आदेश तक लगातार जारी रहेगी ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई