नप किराएदारों ने डीएमसी से मुलाकात कर नगरपरिषद द्वारा भरवाई गई जुर्माना वापिस देने की मांग की

डबवाली-स्वामित्व योजना के तहत मालिकाना हक पाने वाले नगरपरिषद किराएदार बुधवार को डबवाली की नगरपरिषद में पहुंचे डीएमसी से मुलाकात कर उनसे नगरपरिषद द्वारा भरवाया गया जुर्माना वापिस देने की मांग की।किराएदार राजेंद्र गर्ग जमींदारा व रमेश सेठी ने बताया कि सरकार ने उनसे मालिकाना हक देने के लिए कलेक्टर रेट पर 40 प्रतिशत डिस्काउंट व 50 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना सहित राशि भरवाई थी। लेकिन बाद में सरकार ने विरोध होने पर जुर्माना माफ कर दिया था और कलेक्टर रेट पर डिस्काउंट भी 50 प्रतिशत कर दिया। अब सभी किराएदारों की नए रेट पर रजिस्ट्रियां हो रही है। जिन दुकानदारों से पहले ज्यादा कलेक्टर रेट व जुर्माने सहित ज्यादा राशि भरवा ली गई थी उसे अभी तक नगरपरिषद ने वापिस नहीं किया है। किराएदारों ने डीएमसी से मिलकर जल्द से ज्लद राशि वापिस देने की मांग उठाई है जिस पर उन्होंने नगरपरिषद डबवाली के कार्यकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि सरकार के आदेशानुसार किराएदारों को उनकी बनती राशि वापिस की जाए। राजेंद्र गर्ग ने बताया कि नगरपरिषद में पहुंचे कपड़ा व्यापारी विजय वधवा व अन्य दुकानदारों ने डीएमसी से नगर सुधार मंडल की दुकानों का भी मालिकाना हक देने की मांग डीएमसी से की।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई