चेयरमैन देवकुमार शर्मा द्वारा गांव ओढ़ा की रखी गई सभी समस्याओं को एसडीओ ने शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया

ओढ़ा(अशोक गर्ग) नैशनल हाईवे पर गंदे पानी की निकासी की समस्या को लेकर 14 जुलाई को हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन देवकुमार शर्मा की विभाग के एसडीओ सलमान के साथ जो तकरार हुई थी आज उसका निवारण हो गया।

इस संबध में वीरवार को खंड कार्यालय ओढ़ा में ग्राम पंचायत की उपस्थिति में बैठक बुलाई गई जिसमें नैशनल हाईवे के एसडीओ ने चेयरमैन देवकुमार शर्मा से खेद व्यक्त किया। देवकुमार शर्मा ने उस दिन की बात को भुलाते हुए कहा कि मेरी प्रोजेक्ट चेयरमैन से बात हो गई है। उन्होंने ग्राम पंचायत की तरफ से एसडीओ सलमान को गांववासियों की समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि बरसाती पानी के निकासी के लिए नैशनल हाईवे के दोनों ओर बनाए गए नालों की पुरी सफाई करवा कर उसे अच्छे से ढका जाए। दोनों साईड की सर्विस लाइन को ठीक करवाकर उसके पानी की निकासी का प्रबंध किया जाए। पानी की निकासी के लिए बनाए गए सभी बोरवेल ठीक करवाकर उन्हें चालू करवाएं जाए। भारतीय स्टेट बैंक के सामने टूटी सड़क को दुबारा बनाया जाए और रोड पर स्थित सभी लाइटों को ठीक करवाकर रात को जलाया जाए। देवकुमार शर्मा द्वारा बताई गई सभी बातों को ध्यान से सुनने के बाद एसडीओ सलमान ने कहा कि चेयरमैन देवकुमार शर्मा ने गांव की जो भी समस्याएं बताई है वो सब जायज है। गांव की सभी समस्याओं को हल करने के लिए जल्दी ही काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी कार्यो में सहयोग देने के लिए हमे गांव का एक जिम्मेदार व्यक्ति चाहिए। गांव के सरपंच प्रतिनिधि सुखपाल सिंह ने नैशनल हाईवे के कर्मचारियों का पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सभी सदस्य व गांव के अनेक मौजिज व्यक्ति उपस्थित रहे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई