किड्स किंगडम कॉन्वेंट स्कूल में कारगिल विजय दिवस पर एनसीसी कैडेट्स का विशेष भाषण कार्यक्रम
डबवाली, 24 जुलाई: किड्स किंगडम कॉन्वेंट स्कूल, सिंघेवाला में पंजाब गर्ल्स बटालियन एनसीसी अकादमी मलोट द्वारा कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष भाषण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन कर्नल रणवीर सिंह, सेना मेडल के निर्देशानुसार, सूबेदार मेजर योगेश यादव, हवलदार सचिन शर्मा और एनसीसी सीटीओ सीमा की देखरेख में हुआ।
इस कार्यक्रम में स्कूल के कई कैडेट्स ने भाग लिया। स्वस्तिका (कक्षा 9वीं), दिया (कक्षा 9वीं), प्रांजल (कक्षा 9वीं), रिशिता (कक्षा 9वीं) और ऐश्मन (कक्षा 10वीं) ने अपने भाषणों के माध्यम से कारगिल विजय दिवस का महत्व बताया। इन भाषणों में उन्होंने वीर सैनिकों की बहादुरी और उनके बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित की।
स्कूल के प्रिंसिपल, डॉक्टर पवन कुमार ने इस अवसर पर कहा, "कारगिल विजय दिवस हमें हमारे शहीदों की कुर्बानी की याद दिलाता है और हमें गर्व है उन वीर सैनिकों पर जिन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर देश को विजय दिलाई।"
कार्यक्रम में छात्रों और शिक्षकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और सभी ने देशभक्ति के इस जोश को महसूस किया।
No comments:
Post a Comment