डबवाली में इनसो लगाएगी सिधु मूसेवाला की प्रतिमा - दिग्विजय चौटाला
डबवाली, 29 जुलाई। मशहूर पंजाबी गायक सिधु मुसेवाला की प्रतिमा सिरसा जिले के डबवाली में स्थापित की जाएगी। जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला की पहल पर स्वर्गीय सिधु मुसेवाला की यह प्रतिमा अगले दो महीने में तैयार की जाएगी और डबवाली में उपयुक्त जगह पर स्थापित की जाएगी।दिग्विजय चौटाला ने इस सिलसिले में पिछले दिनों सिधु मुसेवाला के परिवार से मुलाकात की और उनसे प्रतिमा स्थापित करने की इजाजत ली। सितंबर 2024 में प्रतिमा तैयार हो जाने पर सिधु के पिता बलकौर सिंह इसका अनावरण करेंगे। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि एक साधारण परिवार से सिधु मुसेवाला ने बेहद कम उम्र में अपनी मेहनत के दम पर पूरे देश और दुनिया में नाम कमाया जो सभी युवाओं के लिए एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि जहां सिधु मुसेवाला के गीत और उनका म्युजिक सदियों तक सुना जाएगा वहीं डबवाली में उनकी प्रतिमा युवाओं को प्रेरणा देगी कि वे अपनी कला पर भरोसा करें और उसके दम पर अपने परिवार, गांव-प्रदेश और देश का नाम रोशन करें।
No comments:
Post a Comment