गोरीवाल चौकी के एक गांव में प्रेम संबंध के चलते एक युवक की हत्या

डबवाली, 18 जुलाई: गोरीवाला चौकी क्षेत्र के गांव में प्रेम संबंध के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मृतक युवक और एक लड़की के बीच प्रेम संबंध थे, जिसकी जानकारी लड़की के परिवार को हो गई थी।

लड़की की शादी कर दी गई थी और वह अपने ससुराल से वापस आई हुई थी। मृतक युवक उसके घर के पास घूमता रहता था। घटना के दिन शाम को, उसने लड़की के पिता को गाली दी थी, जिससे नाराज होकर उसके पिता और भाइयों ने मिलकर सुबह 4 बजे तेजधार हथियारों से युवक पर हमला कर दिया।

घटना के वक्त युवक अपने भाई के साथ घर के सामने सो रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई