लायंस क्लब आस्था ने डॉक्टर डे और सीए डे मनाया, कई डॉक्टर और सीए किए सम्मानित

डबवाली:लायंस क्लब आस्था ने सोमवार को डॉक्टर डे और सीए डे के अवसर पर शहर के कई डॉक्टर और चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) को सम्मानित किया। क्लब प्रधान प्रवीण गर्ग ने डॉक्टरों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि वे जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे व्यक्तियों को नया जीवन देते हैं। उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान डॉक्टरों के योगदान को विशेष रूप से उल्लेखित किया।
प्रवीण गर्ग ने चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के महत्व को भी रेखांकित किया, जो देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने सभी को डॉक्टर डे और सीए डे की शुभकामनाएं दीं और उनकी सेवाओं के प्रति आभार व्यक्त किया।इस कार्यक्रम में क्लब सचिव सर्वप्रीत सेठी, जोन चेयरमैन चंद्रमोहन जग्गा, प्रवीण सिंगला, एडवोकेट भूपेंद्र सूर्या और संजीव ग्रोवर भी उपस्थित थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई