सावित्री रोशनलाल गर्ग चैरिटेबल ट्रस्ट के अभियान ने पकड़ी रफ्तार

डबवाली, : सावित्री रोशनलाल गर्ग चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित "जिंदा रहकर रक्तदान, मरकर करेंगे नेत्रदान" अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस अभियान के तहत रविवार को ट्रस्ट के चेयरमैन दीपक गर्ग के सानिध्य में स्थानीय रक्तकोष में युवा समाजसेवी जितेंद्र बंसल ने अपने जन्मदिन पर 50वीं बार रक्तदान किया। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी ममता रानी ने भी रक्तदान किया। दीपक गर्ग ने बताया कि रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है और उन्होंने थैलीसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए नियमित रक्तदान की अपील की। इस मौके पर पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक हरिपाल सिंह, ट्रस्ट चेयरमैन दीपक गर्ग और गुरदेव सिंह ने जितेंद्र बंसल और ममता रानी को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।गर्ग ने सभी रक्तदाताओं, रक्तकोष कर्मचारियों और नागरिक अस्पताल के डॉक्टरों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करना हमारा उद्देश्य है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई