शहीदी दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन, युवाओं को प्रेरित करने का प्रयास

डबवाली, 31 जुलाई 2024- आज सरदार ऊधम सिंह शहीदी दिवस के मौके पर सावित्रीबाई फुले पुस्तकालय के तत्वावधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन पुस्तकालय समिति और स्थानीय युवाओं के सहयोग से किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, जेजेपी के युवा नेता श्री दिग्विजय चौटाला, ने सरदार ऊधम सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की और अपने संबोधन में युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने पुस्तकालय और खेलों की भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि युवाओं को सही दिशा में आगे बढ़ाने के लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं। इसके साथ ही उन्होंने गोरीवाला में आज ही ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन करने की घोषणा की।
श्री चौटाला ने सावित्रीबाई फुले पुस्तकालय के कार्यों की सराहना की और पुस्तकालय भवन में सोलर पैनल, एयर कंडीशनर, कंप्यूटर आदि मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करवाने की प्रतिबद्धता जताई।

रक्तदान शिविर में रक्तदान की प्रक्रिया का संचालन मंडी डबवाली के सामान्य अस्पताल की चिकित्सीय टीम ने किया। पुस्तकालय समिति और ग्रामवासियों ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आसपास के गांवों से भी कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें अबूबशहर के सरपंच श्री भीम सहारण, जंडवाला बिश्नोईयां के पूर्व सरपंच श्री संतलाल, और चौटाला के श्री राजेश सहारण शामिल थे।
पुस्तकालय समिति और भारूखेड़ा के चिरंजी, हनुमान, जयदेव, प्रदीप, पुनीत, साहिल, चरणजीत, सुशील, सुनील, इंदरपाल, आदित्य, रमेश, प्रवीण, मंजू, रवि, रोहतास, नरेंद्र, राहुल जेपी, अजय, निर्मल, सुभाष, साहिल, कालू राम, राजकमल, विजय सहित कई युवा और गणमान्य व्यक्ति इस आयोजन में मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम ने न केवल सरदार ऊधम सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर प्रदान किया, बल्कि युवाओं को नशे से दूर रहने और समाज सेवा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का भी महत्वपूर्ण संदेश दिया।
:

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई