शक्ति अनाथ आश्रम में पहुंचे दिग्विजय चौटाला, अनाथ लोगों का दुख दर्द जाना

बिजली समस्या से निजात दिलाने के लिए आश्रम में सोलर सिस्टम लगवाने की घोषणा
डबवाली--न्यू बस स्टैंड रोड पर स्थित शक्ति अनाथ आश्रम में जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने पहुंचकर वहां रहे रहे अनाथ लोगों के दुख दर्द व समस्याओं के बारे में जाना। दिग्विजय चौटाला ने यहां बिजली की कारण होने वाले दिक्कत को देखते हुए आश्रम में अपनी ओर से सोलर सिस्टम लगवाने की घोषणा की। समय-समय पर अन्य सहयोग भी करते रहने का आश्वासन भी उन्होंने दिया।दिग्विजय चौटाला ने कहा कि बेसहारा व अनाथ लोगों की सेवा सबसे उत्तम सेवा है। दीन दुखियों को सहारा देना उन्हें जीवन दान के समान होता है। ऐसे लोगों को सहारा देकर हम उन्हें जीवन की मुख्य धारा में शामिल करने का काम करते हैं। उन्होंने शक्ति अनाथ आश्रम में चल रहे बेहतरीन सेवा कार्य के लिए संस्थान प्रबंधकों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जब भी संस्थान में कोई समस्या आए तो उन्हें जरुर याद करें। संस्था के प्रधान डा. प्रमोद कालेरा ने दिग्विजय चौटाला व उनके साथ आए अन्य नेताओं का धन्यवाद किया। मौके पर सरोज डुडी, सर्वजीत सिंह मसीतां, रणदीप मटदादू, के अलावा आश्रम परिवार के सदस्य रामजीलाल गोदारा नंबरदार रोहिडांवाली, राधे राम सुथार अबूबशहर, प्रोजेक्ट चेयरमैन परमजीत कोचर, श्याम लाल गोयल, स्पैशल एजुकेटर सरोज चौधरी, सोनिया, सोहन सिंह, शक्तिमान व अन्य सदस्य मौजूद थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई