हरियाणा में भाजपा की जनविरोधी सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए आतुर हैं लोग: खुशदीप सिंह सरां
डबवाली-आम आदमी पार्टी द्वारा हरियाणा में शुरू किए गए बदलाव जनसंवाद अभियान के तहत आप नेता खुशदीप सिंह सरां एडवोकेट एवं जिला पार्षद गुरचरण सिंह ने गांव पन्नीवाला मोरिकां में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों व कार्यकर्ताओं से चर्चा की। उन्होंने ग्रामीणों से बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य मुद्दों पर आम आदमी पार्टी की पांच गारंटियों की बात की और उसके फायदे बताए। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जाने वाली जनहितैषी योजनाओं के संबंध में लोगों से भी सुझाव किए।खुशदीप सिंह सरां ने बताया कि आम लोग चाहते हैं कि दिल्ली-पंजाब जैसी सुविधाएं हरियाणा में भी लोगों को मिले। हरियाणा में भी अच्छे सरकारी स्कूल-कॉलेज हो जहां उनके बच्चों को बेहतरीन शिक्षा मिले। अच्छे मोहल्ला क्लीनिक और अच्छे अस्पताल हों जहां लोगों को हर तरह के इलाज की निशुल्क सुविधा मिले। लोग चाहते हैं कि दिल्ली की तरह मुफ्त बिजली और पानी मिले। ये सभी सुविधाएं मिलने से प्रत्येक परिवार की सलाना 2 लाख से 2.5 लाख रुपए बचत होगी। इसके अलावा लोगों की मांग है कि हरियाणा के युवाओं को योग्यता के आधार पर रोजगार मिले, किसानों को फसल खराबे पर पूरा मुआवजा उनके बैंक के खाते में जल्द से जल्द आए ताकि उन्हें कृषि कार्यों के लिए ऋण आदि न लेना पड़े। किसानों व मजदूरों के हित में योजनाएं बननी चाहिए जिसका लाभ उन्हें मिले। खुशदीप सिंह सरां ने कहा कि लोग अब हरियाणा में भाजपा की जनविरोधी सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए आतुर हैं और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं। डबवाली क्षेत्र के लोग एक ही परिवार की राजनीति से भी ऊब चुके हैं और बदलाव चाहते हैं। जिला पार्षद गुरचरण सिंह ने कहा कि हरियाणा में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को भरपूर जनसमर्थन मिलेगा और दिल्ली, पंजाब की तरह हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की जनहितैषी सरकार बनेगी। इस अवसर पर बाघ सिंह, कुलदीप दीपा, गुरजंट सिंह, नायब सिंह, बलकरण सिंह व अन्य पार्टी कार्यकर्ता साथ थे।
No comments:
Post a Comment