जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने किसानों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ
डबवाली, 13 जुलाई: जननायक जनता पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने शनिवार को डबवाली के गांव मौजगढ़ में अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान किसानों की समस्याओं को सुना और उनका समाधान करने का आश्वासन दिया।
ग्रामीणों ने चौटाला को बताया कि डबवाली में हार्वेस्टर कंबाइन की रजिस्ट्रेशन नहीं हो रही है, जिसके चलते उन्हें जिले के अन्य क्षेत्रों पर निर्भर रहना पड़ता है। इस पर दिग्विजय चौटाला ने हरियाणा के एसीएस से फोन पर बात कर जल्द ही रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था करने का अनुरोध किया। एसीएस ने इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाने का भरोसा दिया।
चौटाला के इस कदम से ग्रामीणों ने उनका धन्यवाद करते हुए उनकी प्रशंसा की। इस मौके पर दिग्विजय सिंह चौटाला ने बताया कि जेजेपी परिवार आमजन के हितार्थ पूरे उत्साह से कार्य कर रहा है और आगे भी करता रहेगा।
No comments:
Post a Comment