श्री गुरु जम्भेश्वर केन्द्र गंगा के शिलान्यास समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन
चेयरमैन चौ. आदित्य देवीलाल व बिश्नोई सभा अध्यक्ष कुलदीप कुमार जादूदा की मौजूदगी में लगाई ड्यूटियां
डबवाली
श्री गुरु जंभेश्वर केन्द्र गंगा के शिलान्यास समारोह की तैयारियों को लेकर बिश्नोई धर्मशाला डबवाली में हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन चौ. आदित्य देवीलाल के नेतृत्व व बिश्नोई सभा डबवाली के अध्यक्ष कुलदीप कुमार जादूदा की अध्यक्षता में मीटिंग बुलाई गई।
इसमें सबसे पहले बिश्नोई सभा डबवाली के सचिव इन्द्रजीत बिश्नोई ने कार्यक्रम के मुख्य आयोजक चौ. आदित्य देवीलाल का बिश्नोई सभा डबवाली की तरफ से स्वागत किया व आभार जताया कि चौ. आदित्य देवीलाल ने ही श्री गुरु जंभेश्वर केन्द्र को मूर्तरूप दिया है। उन्ही के प्रयासो से यह कार्यक्रम इस मुकाम तक पहुंचा है। रिटायर्ड प्रिंसिपल हंसराज बिश्नोई ने सभी गांवों से आए हुए पदाधिकारियों का स्वागत किया।
चौ. आदित्य देवीलाल ने अपने संबोधन में कहा कि वे पिछले एक वर्ष से गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी हिसार से संपर्क साधकर इस कार्यक्रम के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने बताया कि 29 जुलाई को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा के पंचायत मंत्री महिपाल जी ढांडा व अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक बिश्नोई रत्न चौ कुलदीप सिंह बिश्नोई होगे। वहीं, अति विशिष्ट अतिथि गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी हिसार के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई व पूर्व विधायक श्री सहीराम धारणियां होंगे। कार्यक्रम सर्वसमाज डबवाली व महा ग्राम गंगा की तरफ से आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि डबवाली में जन्माष्टमी कार्यक्रम के दौरान उन्होंने एक वर्ष पहले कहा था कि डबवाली इलाके में ऐसा दीपक जलाऊंगा जो सदियों तक प्रकाश देगा। इसलिए सरकार से 4 करोड़ 53 लाख रुपए पास करवा दिए है गुरु जम्भेश्वर जी ने वर्षों पहले नशे के दुष्परिणामों का सर्व समाज को संदेश दिया कि नशे से दूर रहना चाहिए। आज युवा नशे में दिन ब दिन फंसते जा रहे हैं जो आने वाली पीढ़ी के लिए घातक साबित होगा। इसलिए गंगा में गुरु जम्भेश्वर केन्द्र के बनने से अनेक प्रकार की शिक्षाएं मिलेंगी जिससे सर्व समाज का भला होगा।
कार्यक्रम का निमंत्रण देने के लिए विभिन्न गांवों से आए समाज के लोगों की ड्यूटिया लगाई गई। सक्ताखेड़ा में सभा सचिव इन्द्रजीत बिश्नोई व मनोज कुमार धारणिया, जोतावाली में बिश्नोई सभा डबवाली के सदस्य सतपाल खीचड राजेश कुमार खीचड व सुरेश कुमार बेनिवाल, अबूबशहर में प्रधान कुलदीप कुमार जादूदा व सुधीर कुमार पूनिया, सुकेराखेड़ा में बिश्नोई सभा डबवाली के सदस्य विकास कुमार गोदारा, तेजा खेड़ा में सुनील कुमार खीचड़, आसाखेड़ा में धर्मवीर पूनिया, चौटाला में बिश्नोई सभा डबवाली के सदस्य जीत राम पूनिया, रणवीर सहारण, महावीर बिश्नोई, शिवकुमार खीचड़, मदनलाल खीचड़, मनफूल कालीराणा, आनंद पूनिया, जंडवाला बिश्नोईया में सदस्य मिठ्ठू राम थापन, प्रधान शंकर लाल सीगड, महावीर खीचड़, अमित कुमार सीगड, गंगा में बिश्नोई सभा डबवाली के सदस्य रामकुमार तरड़, प्रधान राजकमल तरड़, रामजी लाल गोदारा, ओमप्रकाश तरड़, रामपुरा बिश्नोईया में सदस्य सुरेन्द्र कुमार गोदारा, मौजगढ में कृष्ण कुमार गोदारा, सुदेश कुमार धारणिया, लखुआना में रामकुमार सुथार, सुशील कुमार तरड़, अशोक कुमार भाम्भू, मसीता में नरेंद्र कुमार भादू, खुईयामलकाना में परविन्दर कुमार कडवासरा, दीवान खेड़ा में राजेन्द्र कुमार जोधकरण, सांवतखेड़ा में रामेश्वर गोदारा, मंडी डबवाली में बिश्नोई सभा डबवाली के कोषाध्यक्ष अनिल कुमार धारणिया, सदस्य विनोद कुमार धारणिया, हंसराज धारणिया, रिटायर्ड शिक्षा अधिकारी संत कुमार बिश्नोई, अशोक कुमार भांभू व अमी लाल पटवारी आदि की ड्यूटी निधार्रित करते हुए सभी को कहा गया कि कार्यक्रम में बढ चढ कर भाग लें। मीटिंग का संचालन सचिव इन्द्रजीत बिश्नोई ने किया ओर आए हुए समाज के सभी लोगों का धन्यवाद किया।
No comments:
Post a Comment