बीकानेर के पास दर्दनाक सड़क हादसा: डबवाली के छह लोगों की मौत

डबवाली , 19 जुलाई: राजस्थान के बीकानेर जिले में गुरुवार रात एक भीषण सड़क हादसे में डबवाली के एक परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा महाजन थाना इलाके में भारत माला एक्सप्रेस-वे पर हुआ, जब परिवार की तेज रफ्तार कार एक ट्रेलर से टकरा गई।

सालासर बालाजी मंदिर दर्शन के लिए जा रही थी
थानाधिकारी कश्यप सिंह राघव के अनुसार, हादसा बीकानेर जिला मुख्यालय से 110 किमी दूर जैतपुर के पास हुआ। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि पुलिस को कार को काटकर शवों को बाहर निकालना पड़ा। कार में सवार सभी छह लोग—शिव कुमार गुप्ता (50), उनकी पत्नी आरती देवी (45), बेटे नीरज गुप्ता (25), डुग्गू (12), और बेटियां सुनयना उर्फ स्नेहा (20) और भूमिका (7)—मौके पर ही मारे गए।

शिव कुमार का बेटा नीरज कार चला रहा था, जो उसने अपने दोस्त से ली थी। हादसे के वक्त नीरज ड्राइवर सीट से बाहर गिर गया, जबकि अन्य सभी कार के अंदर फंस गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।हादसे के बाद, मौके पर पहुंचे लोगों ने भूमिका को जीवित पाया और उसे तुरंत हनुमानगढ़ के पल्लू स्थित अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।

पिछले दिनों मेडिकल शॉप पर हुई थी कार्रवाई

दो-तीन दिन पहले ड्रग डिपार्टमेंट ने शिव कुमार की मेडिकल शॉप पर कार्रवाई की थी। शिव कुमार लंबे समय से डबवाली में गुप्ता मेडिकोज का संचालन कर रहे थे।

मूल रूप से यूपी का था परिवार
शिव कुमार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के रहने वाले थे और 10-12 साल पहले डबवाली में शिफ्ट हुए थे। बीकानेर पुलिस ने रात में ही डबवाली में उनके परिजनों को हादसे की सूचना दे दी थी।

अंतिम संस्कार आज होगा
शवों का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। अंतिम संस्कार आज डबवाली की स्वर्गभूमि में शाम 4:30 बजे होगा।

हादसे के बाद ट्रेलर जब्त, ड्राइवर हिरासत में
पुलिस ने हादसे के बाद ट्रेलर को जब्त कर लिया है और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। दोनों वाहनों को महाजन पुलिस थाने में खड़ा किया गया है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई