लीगल लिटरेसी जागरूकता मिशन में नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों का जलवा

डबवाली , 25 जुलाई: लीगल लिटरेसी जागरूकता मिशन के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सिरसा पब्लिक स्कूल में हुआ। इस कार्यक्रम में डबवाली के नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, जिला शिक्षा अधिकारी श्री कृष्ण जी वर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में कानून की जानकारी अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ कानून की जानकारी भी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में सहायक होती है। श्री वर्मा के साथ लीगल लिटरेसी क्लब के नोडल अधिकारी श्री इंद्रसेन जी और कार्यक्रम समन्वयक श्री सुखदेव सिंह जी भी उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम में नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा दसवीं के छात्र अभिमन्यु ने "स्वच्छता में जागरूकता" पर बनाई डॉक्यूमेंट्री फिल्म में पहला स्थान प्राप्त किया। कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा साक्षी गर्ग ने कविता गायन प्रतियोगिता में दूसरा स्थान और कक्षा दसवीं की छात्रा रोहिणी सिंगला ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन में दूसरा स्थान हासिल किया। इन तीनों विद्यार्थियों का चयन डिवीजन स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ, जो अब हिसार में आयोजित होगी।

मुख्य अतिथि और नोडल अधिकारी ने इन विद्यार्थियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। विद्यालय निदेशक श्री हरि प्रकाश शर्मा ने इन बच्चों और उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह गर्व की बात है कि हमारे विद्यालय के बच्चे शिक्षा के साथ-साथ कानून के प्रति भी जागरूक हैं। प्रधानाचार्य जीवन सिंगला ने भी बच्चों को शुभाशीष दिया।
विद्यालय के अध्यापक श्री गौरव शर्मा, अध्यापिका श्रीमती रीना सुखीजा और दिव्या ने बच्चों की तैयारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर विद्यालय निदेशिका श्रीमती सुषमा शर्मा भी उपस्थित थीं।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई