315 बोर देसी कट्टा व एक जिन्दा कारतुस के साथ एक नौजवान युवक काबू
डबवाली 15 जुलाई। पुलिस अधीक्षक डबवाली श्रीमति दिप्ती गर्ग IPS के दिशा-निर्देशानुसार तथा श्री किशोरीलाल उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के कुशल नेतृत्व मे अवैध अस्ला धारकों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए पुलिस जिला डबवाली की सी आई ए डबवाली पुलिस टीम ने 315 बोर देसी कट्टा व एक जिन्दा कारतुस के साथ एक नौजवान युवक को काबू करने में सफलता हासिल की है जिसकी पहचान सन्दीप सिंह उर्फ सिप्पा पुत्र जग्गा सिंह निवासी गदराना के रूप मे हुई है ।
इस संम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए सी आई ए डबवाली प्रभारी इंस्पैक्टर विरेन्द्र सिंह ने बताया कि सी आई ए डबवाली पुलिस टीम के जगजीत सिंह के नेतृत्व मे गस्त पङताल अपराध रोकथाम मण्डी कालावाली रेलवे पुल कालावाली के पास पहुचे जो सुचना के आधार पर अपने साथीयों को अवगत करवाकर शक की बिनाह पर साथी कर्मचारीयों की सहायता से काबू करके उसकी तालाशी ली तो उसके कब्जे से 315 बोर देसी कट्टा व एक जिन्दा कारतुस बरामद होने पर आरोपी के खिलाफ थाना कालांवाली में अभियोग नम्बर 215 दिनांक 14.07.24 धारा 25/54/59 आर्मज एक्ट के तहत दर्ज करवाया गया है और पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा औऱ रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ कर अवैध अस्ला तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
No comments:
Post a Comment