गांव चौटाला में इनेलो के हलका प्रधान विनोद अरोड़ा ने किया चौपाल के शेड का शिलान्यास
डबवाली--इंडियन नैशनल लोकदल के डबवाली हलका प्रधान विनोद अरोड़ा ने रविवार को गांव चौटाला में अंबेडकर चौपाल में बनने वाले शेड का शिलान्यास किया। इस मौके पर विनोद अरोड़ा ने कहा कि जिला परिषद के चेयरमैन करण चौटाला द्वारा गांवों में कई विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इनेलो पार्टी की नीतिया हमेशा विकासपरक रही है और इनेलो सरकार के समय प्रदश के हर इलाके में बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाए गए। लोगों के घर द्वार पर लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया। विनोद अरोड़ा ने दावा किया कि हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनावों के बाद इनेलो की सरकार फिर बनेगी और प्रदेश प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा।
इस अवसर पर इनेलो नेता कुलदीप गोदारा, बहुजन समाज पार्टी के हल्का डबवाली कोषाध्यक्ष रामलाल सौलड़ा, चौटाला सेक्टर प्रधान अशोक रोलण, महावीर, पृथ्वी रोलण, पूर्व चेयरमैन आत्मा राम, दुला राम, रामकुमार, मदन लाल, धर्मपाल, रेाहताश सौलडा, जिला पार्षद नरेश कुमार, इंद्राज बारुपाल, ब्लॉक समिति मैंबर भोजराज, राय सिंह बारूपाल, जगदीप धनोआ, सोनू बिश्नोई सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।
इस अवसर पर इनेलो नेता कुलदीप गोदारा, बहुजन समाज पार्टी के हल्का डबवाली कोषाध्यक्ष रामलाल सौलड़ा, चौटाला सेक्टर प्रधान अशोक रोलण, महावीर, पृथ्वी रोलण, पूर्व चेयरमैन आत्मा राम, दुला राम, रामकुमार, मदन लाल, धर्मपाल, रेाहताश सौलडा, जिला पार्षद नरेश कुमार, इंद्राज बारुपाल, ब्लॉक समिति मैंबर भोजराज, राय सिंह बारूपाल, जगदीप धनोआ, सोनू बिश्नोई सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment