जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने रिबन काट कर किया डबवाली में जेजेपी चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

डबवाली।जननायक जनता पार्टी ने रविवार को विधानसभा चुनावों का बिगुल बजाते हुए सर्वप्रथम डबवाली शहर में शहरी व ग्रामीण स्तर का चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया।जिसमे श्री गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ करते हुए विधिवत रूप से हवन यज्ञ किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए जेजेपी के युवा जिलाध्यक्ष रणदीप सिंह मटदादू ने बताया की चौटाला रोड पर ए-1 धर्मकांटा के सामने खोले गए इस चुनावी कार्यालय का उद्घाटन जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.अजय सिंह चौटाला ने रिबन काट कर किया।इस मौके पर उनके साथ जेजेपी के प्रदेश के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला भी विशेष रूप से मौजूद रहें। इस मौके पर उपस्थित भारी जनसमूह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला से दिग्विजय सिंह चौटाला को डबवाली विधानसभा से जेजेपी का उम्मीदवार बनाए जाने की मांग की। उपस्तिथि को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा की अच्छे बुरे वक्त ने हल्के के लोगों ने हमेशा उनके परिवार का साथ दिया है। पहले उनके पिता फिर उनकी माता को यहां से विधायक बनाकर भेजा है , आपके इस प्यार व अपनेपन का वह सदैव ऋणी रहेंगे।उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला ने उपमुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए क्षेत्र के विकास हेतु सबसे ज्यादा कार्य किया है।हल्का विधायक पर तंज कसते हुए उन्हें ससुराल का विधायक बताया और कहा की इतने टाइम बाद अब उन्हें फीते काटने की याद आई। उन्होंने आदित्य चौटाला को भी मौका परस्त का खिताब दिया की वो जल्द ही सरकार से रूष्ट होकर बयानबाजी करते है और जल्द ही कोई ओहदा मिलने पर मान भी जाते है। उन्होंने ऐसे लोगों से बचकर रहने की अपील की क्योंकि ये लोग सिर्फ अपना भला चाहते है इन्हे आमजन से कोई सरोकार नहीं।
दिग्विजय सिंह चौटाला ने सभी से अपील की के सभी कार्यकर्ता जी जान से मेहनत कर लोगों को अधिक से अधिक पार्टी से जोड़ें। इस अवसर पर डा. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि कार्यकर्ताओं की बदौलत ही सरकारों का गठन होता है क्योंकि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ की हड्डी होते है। उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टियों की टिकट लेने के लिए उम्मीदवारों को क्या क्या जतन करने पड़ें लेकिन जेजेपी की टिकट किसको देनी है इसका फैसला कार्यकर्ताओं से पूछ कर करेंगे और जिसे आप कहोगे उसे ही उम्मीदवार बनाया जायेगा। उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा की वह तो 70 सीटों को जीतने की बात कहते हुए मुख्यमंत्री बनने की बात कहता है पर उसकी खुद की टिकट का भरोसा नही मुख्यमंत्री तो दूर की बात है। उन्होंने कहा की यहां समय किसी का नही क्योंकि वक्त बड़ा बलवान है इसलिए बड़े बोल बोलने की बजाए समय के साथ चलो। उन्होंने सभी से आह्वान किया की पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचा लोगों को पार्टी के साथ जोड़ें और विधान सभा चुनाव में जी जान से मेहनत कर उम्मीदवारों की जीत सुनश्चित करें। इस अवसर पर ने वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई