किड्स किंगडम स्कूल में मनाया गया कारगिल विजय दिवस

डबवाली –किड्स किंगडम कान्वेंट स्कूल में 16 जुलाई 2024 को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर एनसीसी के 46 कैडेट्स ने विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया। इस आयोजन में सूबेदार योगेश यादव, सूबेदार शब्बीर अहमद, बटालियन हवलदार मेजर संदीप भारती और हवलदार सचिन शर्मा भी शामिल थे।
कार्यक्रम के दौरान कैडेट्स ने पत्र लेखन, पोस्टर बनाना और पेड़ लगाने जैसी गतिविधियों में भाग लिया। एनसीसी कैडेट्स को पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जानकारी दी गई और अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संदेश दिया गया ताकि भविष्य में तापमान में बढ़ोतरी से बचा जा सके।
शहीदों की याद में पोस्टर बनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. पवन कुमार और एनसीसी की सीटीओ, मैडम सीमा ने बच्चों को रक्षा बलों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया।
इस आयोजन से बच्चों में देशभक्ति की भावना को प्रबल किया गया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाई गई।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई