शांतिपूर्वक धरना दे रहे किसानों पर दर्ज किए केस वापस ले सरकार: अमित सिहाग

हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने गत दिवस शांतिपूर्वक धरना दे रहे किसानों पर दर्ज किए गए केसों को तुरंत वापस लेने की मांग सरकार से की है।
एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए विधायक अमित सिहाग ने कहा कि जब सरकार कोई मांग नहीं माने तो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलते हुए शांतिपूर्वक धरना देना हमारा संवैधानिक हक है, लेकिन मौजूदा सरकार हमारे इस हक को जबरदस्ती छीनने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अपनी मांगो को लेकर बिजली विभाग के खिलाफ धरनारत हल्का डबवाली के किसानों पर देश द्रोह जैसे केस दर्ज कर सरकार अपनी दमनकारी नीतियों का परिचय दे रही है। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार जायज मांगो को नहीं मानती और जब जनता इसके लिए धरना देती हैं तो उन पर केस दर्ज किए जाते हैं जो की निंदनीय है।
सिहाग ने कहा कि जिस प्रकार से सरकार ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों पर आंसू गैस और गोलियां बरसाई थीं और रास्ता रोककर किसानों के संवैधानिक हक को छीनने का काम किया था,मौजूदा हरियाणा सरकार भी उसी नीति पर चल पड़ी है। उन्होंने कहा कि वो हरियाणा सरकार और खास तौर पर बिजली मंत्री से मांग करते हैं कि वो किसानों से हो रही धक्केशाही का संज्ञान लेते हुए उन पर दर्ज किए गए केसों को तुरंत रद्द करवाने का काम करें।
अमित सिहाग ने कहा कि स्वर्गीय चौधरी देवीलाल हमेशा किसानों के हकों के लिए लड़े थे और उनके पुत्र होने के चलते बिजली मंत्री चौधरी रंजीत सिंह से उन्हें उम्मीद है कि वो किसानों पर किए गए केसों को वापस करवाने का काम करेंगे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई