डबवाली में एस पी द्वारा डबवाली व कालांवाली आढती एसोसिएशन की मिटींग

डबवाली 13 जुलाई । पुलिस अधीक्षक डबवाली श्रीमति दीप्ति गर्ग आईपीएस द्वारा शुक्रवार को डबवाली कार्यलाय पुलिस अधीक्षक में डबवाली व कालांवाली के आढती एसोसिएशन के साथ मिटींग की गई ।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने आढती एसोसिएशन के आऐ सभी उपस्थित सदस्यो से कहा कि पुलिस हर समय व्यापारियों व आमजन की सुरक्षा एवं सहायता के लिए मुस्तैद है और कहा कि व्यापारी निर्भय होकर अपना व्यापार करें, पुलिस हर समय आम लोगों व व्यापारियों की सुरक्षा के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि की फसल के सीजन में अनाज मंडी एरिया में पुलिस गश्त को और भी बढ़ा दिया जायेगा है । एसपी ने व्यापारियों से आव्हान किया कि सीजन के दौरान प्रवासी मजदूरों की वेरिफिकेशन पुलिस थाने में जरूर करवाएं। क्योंकि ऐसा करने से प्रवासी मजदूर किसी भी प्रकार की वारदात करके गायब हो जाता है तो व्यापारियों व पुलिस के लिए सहायक रहेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यापारी को किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो वह पुलिस को बता सकता है। उन्होंने व्यापारियों व पुलिस के बीच भाईचारा व तालमेल बनाए रखने को लेकर आव्हान किया। व्यापारियों से कहां की वे अपने प्रतिष्ठान पर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवाएं ताकि किसी भी वारदात का समय रहते पता लगाकर उन पर रोक लगाई जा सके । इस अवसर पर प्रभारी सुरक्षा शाखा उप नि. सुभाष चन्द्र, राकेश कुमार प्रधान अनाज मण्डी कालांवाली ,गौरव मोंगा प्रधान अनाज मण्डी डबवाली, प्रधान अरोड़वशं सभा सरदार प्रमजीत सिंह मौका पर उपस्थित थे ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई