सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई - एसपी दीप्ति गर्ग
डबवाली, 27 जुलाई 2024 - सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड करने वालों के लिए बुरी खबर है। डबवाली पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग ने साफ शब्दों में कहा है कि ऐसे लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दीप्ति गर्ग ने बताया कि अक्सर युवा हथियारों के साथ पोज देकर फोटो खींचते हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं। यह प्रवृत्ति न केवल समाज में गलत संदेश फैलाती है, बल्कि अपराध को भी बढ़ावा देती है। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे मामलों में न केवल हथियार का मालिक बल्कि फोटो अपलोड करने वाला भी दोषी माना जाएगा।
एसपी गर्ग ने जोर देकर कहा कि हर्ष फायरिंग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। डबवाली पुलिस सोशल मीडिया पर लगातार नजर रख रही है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जांच की जाएगी।
जनता को जागरूक करते हुए एसपी गर्ग ने कहा कि लाइसेंस प्राप्त हथियार धारक अपने हथियार किसी और को न दें और न ही इनका प्रदर्शन करें। ऐसा करने पर न केवल कानूनी कार्रवाई होगी, बल्कि हथियार का लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि यह प्रवृत्ति युवाओं को गलत दिशा में ले जा सकती है। ऐसे में, समाज के हर सदस्य का कर्तव्य है कि वे इन बातों का ध्यान रखें और पुलिस का सहयोग करें।
एसपी गर्ग ने जोर देकर कहा कि हर्ष फायरिंग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। डबवाली पुलिस सोशल मीडिया पर लगातार नजर रख रही है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जांच की जाएगी।
जनता को जागरूक करते हुए एसपी गर्ग ने कहा कि लाइसेंस प्राप्त हथियार धारक अपने हथियार किसी और को न दें और न ही इनका प्रदर्शन करें। ऐसा करने पर न केवल कानूनी कार्रवाई होगी, बल्कि हथियार का लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि यह प्रवृत्ति युवाओं को गलत दिशा में ले जा सकती है। ऐसे में, समाज के हर सदस्य का कर्तव्य है कि वे इन बातों का ध्यान रखें और पुलिस का सहयोग करें।
No comments:
Post a Comment