सी.आई.ए स्टाफ के अधिकारी बनकर फिरौती मांगने वाले 05 व्यक्तियों के गिरोह का पर्दाफाश
श्री मुक्तसर साहिब: 26 अगस्त - जिला श्री मुक्तसर साहिब पुलिस प्रमुख श्री तुषार गुप्ता आई.पी.एस. की अगुवाई में सी.आई.ए स्टाफ के अधिकारी बनकर फिरौती मांगने वाले 05 व्यक्तियों के गिरोह को काबू किया गया है।
श्री तुषार गुप्ता आई.पी.एस. एस.एस.पी श्री मुक्तसर साहिब जी ने बताया कि मुदई हरकृष्ण सिंह उर्फ गग्गू पुत्र हरपाल सिंह निवासी गांव सोथा ने बयान दिया कि वह और उसका साथी लवप्रीत मलोट रोड ब्यास वाले डेरे के नजदीक थे, जब उसे फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह सी.आई.ए स्टाफ का अधिकारी बोल रहा है और मुझे धमकियां देने लगा कि वह मुझ पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर देगा। उसकी फोन कॉल में मारपीट की आवाजें भी आ रही थीं। पुलिस ने तकनीकी सहायता से फोन कॉल करने वाले सुखविंदर सिंह उर्फ बिल्ला पुत्र जंगी सिंह गोनियाना रोड श्री मुक्तसर साहिब और गुजनप्रीत सिंह उर्फ गिफ्टी पुत्र मेजर सिंह निवासी जोधू कॉलोनी श्री मुक्तसर साहिब को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा नंबर 153, दिनांक 25.08.2024, अधिनियम 204, 308(7), 319(2) बी.एन.एस थाना सिटी श्री मुक्तसर साहिब में दर्ज किया गया। जांच के दौरान पुलिस ने सुखविंदर सिंह उर्फ बिल्ला के साथी, जो फोन कॉल के दौरान नकली मारपीट की आवाजें निकाल रहे थे, गगनदीप सिंह उर्फ गग्गी पुत्र सरबजीत सिंह निवासी गांव भुंदर, विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की पुत्र सवराज सिंह गांव भुंदर और हरमहिकदीप सिंह पुत्र हरपाल सिंह निवासी गांव दूहे वाला को गिरफ्तार कर मुकदमे में नामजद किया गया। उन्हें माननीय अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा, जिससे और भी खुलासे होने की संभावना है।
No comments:
Post a Comment