डबवाली में जजपा को बड़ा झटका वार्ड नंबर 1 के पार्षद अरुण गर्ग कांग्रेस में शामिल
वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह व विधायक अमित सिहाग की मौजूदगी में साथियों सहित कांग्रेस में जताई आस्था
Dabwali News
शहर डबवाली में कांग्रेस पार्टी ने जेजेपी को बड़ा झटका दिया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह एवं हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग की मौजूदगी में वार्ड नंबर 1 से पार्षद अरुण गर्ग ने जेजेपी छोड़ साथियों सहित कांग्रेस का दामन थाम लिया।
पार्षद अरुण गर्ग ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होते हुए बताया कि वो वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह तथा हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग की जनहितैषी नीतियों से प्रभावित होकर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने पूरी निष्ठा से साथियों सहित पार्टी की मजबूती हेतु काम करने का आश्वासन दिया।
वार्ड पार्षद अरुण गर्ग तथा उनके साथियों को पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत करने के बाद अपने संबोधन में विधायक अमित सिहाग ने कहा कि जनता द्वारा मिल रहा अपार समर्थन इस बात का प्रबल संकेत है कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने जा रही है और हलका डबवाली की जनता उसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहती है। उन्होंने कहा कि डबवाली हल्के द्वारा दिया जा रहा प्यार अभूतपूर्व है और वो इस प्यार का बदला अपनी सेवा से चुकाएंगे।
अमित सिहाग ने कहा कि विगत वर्षों में हरियाणा में अपराध, बेरोजगारी, महंगाई चरम सीमा पर है और सरकार इस और ध्यान देना नहीं चाह रही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनते ही अनेक जनहित की नीतियों को लागू किया जाएगा ताकि आम आदमी को लाभ मिल सके।
डॉ केवी सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि चुनावों को देखते हुए आज विभिन्न नेता झूठे वायदे करते हुए जनता को प्रलोभन देने का काम कर रहे हैं, लेकिन डबवाली की जनता बहुत जागरुक है और वोट की चोट से ऐसे मौकापरस्त नेताओं को सबक सिखाने का काम करेगी। उन्होंने उन्होंने पार्टी में शामिल हुए सभी साथियों को पूरा मान सम्मान देने का विश्वास दिलाया।
No comments:
Post a Comment