स्व. गिरधारी लाल वधवा की 15वीं पुण्यतिथि पर 156 लोगों ने रक्तदान कर दी श्रद्धाजलि,परिवार के संस्कारों के माध्यम से प्रत्यक्ष विद्यमान हैं स्व. गिरधारी लाल वधवा: प्रो. गणेशी लाल
डबवाली-वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी स्व.गिरधारी लाल वधवा की 15वीं पुण्यतिथि पर श्री गिरधारी लाल वधवा मैमोरियल ट्रस्ट (रजि.) मण्डी डबवाली द्वारा अग्रवाल धर्मशाला में 15वें विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें वधवा परिवार के सदस्यों सहित कुल 156 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर स्व. गिरधारी लाल वधवा को श्रद्धाजलि दी।
इस शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल द्वारा स्व. गिरधारी लाल जी के चित्र पर पुष्प व श्रद्धाजलि अर्पित करते हुए किया। तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे हरियाणा एग्रो के चेयरमैन भारत भूषण मिढ़ा, हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन देव कुमार शर्मा, हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन मेंबर सुभाष मेघवाल ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। संबोधन में मुख्य अतिथि प्रो.गणेशी लालस्व. गिरधारी लाल वधवा के साथ बिताए पलों को सांझा करते हुए कहा कि यह अत्यन्त सुखद बात है कि उनके परिवार ने लगातार 15वीं बार उनकी पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित करके उनकी स्मृति को समाज से धूमिल नहीं होने दिया। ऐसा प्रतीत होता है मानो परिवार के संस्कारों के माध्यम से वे प्रत्यक्ष विद्यमान हंै। उन्होंने श्री मद भगवत गीता के उदाहरणों के माध्यम से रक्तदान को श्रेष्ठ दान बताकर रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया।
चेयरमैन देव कुमार शर्मा ने गिरधारी लाल वधवा के साथ बिताए पलो को याद करते हुए कहा कि उन्होंने डबवाली नगर के लिए अनेक समाजिक कार्यो को मूर्त रूप दिया। विशेष रूप से कम्युनिटी हाल का निर्माण उन्होंने स्वयं खड़े होकर इस प्रकार करवाया जैसे कोई अपने घर का निर्माण करवाता है।:
इसके पश्चात भारत भूषण मिढ़ा, सुभाष मेघवाल व कार्यक्रम में पहुंचे डॉ. केवी. सिंह ने अपने संस्मरण बताते हुए उन्होंने एक उदारचित महान व्यक्तित्व की संज्ञा दी। इस रक्तदान शिविर की शुरुआत राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग कार्यवाह कृष्ण कुमार ने रक्तदान करके की। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वधवा परिवार के सदस्यों ने स्वयं रक्तदान करके इस पुनीत यज्ञ में आहुति डाली। वधवा परिवार के 8 सदस्य डॉ राकेश वधवा, डॉ पूनम वधवा, अरिहंत वधवा, समर्थ वधवा, विश्वास वधवा, सचिन मिढ़ा, गिरीश बांसल व अमित मेहता ने श्रद्धांजलि स्वरुप रक्तदान किया। तत्पश्चात अनेक रक्तदानियों जैसे कि राज कुमार (नेकी वधवा), धीरज मलूजा, बग्गा सिंह, अरविंद कुमार (टोनी), सुरेश कुमार, रामप्रताप राठी व शकुंतला देवी आदि ने स्वेच्छा से रक्तदान करके शिविर की सफलता में अपना योगदान दिया। रक्तदानियों को अपनी गरिमामयी उपस्थिति से प्रोत्साहित करने हेतु नगर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे जिनमें टेक चन्द छाबड़ा, नीरज जिंदल, सतीश गर्ग के.पी. , ओंकार मल गोयल, एडवोकेट सुभाष गुप्ता, अमृत पाल गर्ग, संदीप चौधरी, सतीश जग्गा, बलदेव सिंह मांगेआना, दरिया सिंह नामधारी, फतेह सिंह आजाद, वासुदेव मेहता ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की सफलता में योगदान दिया।
:
No comments:
Post a Comment