ट्रयू एजूकेशन ग्लोईंग स्कूल के विद्यार्थी खण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में छाए,15 स्वर्ण,7 सिल्वर एवं 13 ब्रांज मेडल झटके

डबवाली।उपतहसील गोरीवाला में संगरिया रोड पर गांव मोडी में स्थित ट्रयू एजूकेशन ग्लोईंग स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपनी खेल प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शहर डबवाली के स्वतंत्रता सेनानी वैद्य रामदयाल राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित खण्ड स्तरीय पांच दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते हुए विभिन्न खेलों जैसे कि 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, लांग जंप, हाई जंप, जैवलिन थ्रो, शॉटपुट, योगा, हर्डलरेस, डिस्कस थ्रो, ट्रिपल जंप, हैमर थ्रो में 15 स्वर्ण, 7 सिल्वर एवं 13 ब्रांज मेडल जीतकर विद्यालय को गौरवान्वित किया। विजेता विद्यार्थियों पुनीत, कुलदीप, अरमान, सूर्याकांत, जोगेंद्र, कार्तिक, लवप्रीत, लक्ष्मी, शैफाली, मुस्कान, नम्रता, खुशबू, एकता, सिमरजीत, नवनीत, परमिंदरजीत, लक्ष्य, अनुरीत, कनिका, ज्योति, मनीष, हर्षवर्धन, जयवीर व देव टाढा ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए जीत का परचम लहराया। इस संबंध में जानकारी देते हुए स्कूल के प्रिंसिपल होशियार सिंह ने बताया कि उन्हें बेहद गर्व है कि उनके स्कूल के छात्र-छात्राओं ने खंड स्तरीय प्रतियोगिता जीत कर ग्रामीण आंचल व स्कूल का नाम रोशन किया। विजेता विद्यार्थियों के गांव व स्कूल पहुंचने पर अभिभावकों व विद्यालय मैनेजमेंट द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस मौके कोच जगतार सिंह, स्कूल एडमिनिस्ट्रेटिव दिदार सिंह सहित स्कूल के टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टॉफ के सदस्य मौजूद रहे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई