सीआईए डबवाली स्टाफ टीम ने 15 बोतल नाजायज शराब मार्का माल्टा सहित एक व्यक्ति को काबू करने में सफलता हासिल की

डबवाली 28 अगस्त । पुलिस अधीक्षक डबवाली दीप्ति गर्ग आईपीएस के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री किशोरी लाल के कुशल नेतृत्व मे अवैध शराब तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ डबवाली की टीम ने मसीतां से एक युवक को 15 बोतल नाजायज शराब मार्का माल्ट सहित काबू करने में सफलता हासिल की है ।
इस बारे में प्रभारी सीआईए डबवाली सब इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि पकड़े गये आरोपी की पहचान हरमीत सिंह उर्फ मीता पुत्र दयाल सिंह निवासी मसीतां के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि एएसआई पाला राम के नेतृत्व में एक टीम गस्त अपराध की रोकथाम गांव मसीता मौजूद थे कि एएसआई ने सूचना के आधार पर साथी कर्मचारियों को अवगत करवाकर बताये गये स्थान पर दबिश दी तो हरमीत सिंह शराब बेच रहा था । आरोपी के खिलाफ थाना शहर में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है । आरोपी को आज अदालत में पेश किया जायेगा ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई