एएनसी स्टाफ ने 2 किलो 110 ग्राम डोडा चूरा पोस्त के साथ युवक को दबोचा, नशा तस्करों पर कसेगा शिकंजा
डबवाली, 19 अगस्त:पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग आईपीएस के निर्देशन में और उप पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार के नेतृत्व में, डबवाली क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एएनसी (एंटी नारकोटिक्स सेल) स्टाफ ने बड़ी सफलता हासिल की है। मलोट रोड पर की गई एक कार्रवाई में, पुलिस ने एक युवक को 2 किलो 110 ग्राम डोडा चूरा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सतपाल शर्मा उर्फ सत्ती, निवासी वार्ड नंबर 1, डबवाली के रूप में हुई है।
इस संबंध में प्रभारी सुरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एएसआई दलबीर सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ मलोट रोड पर नशे के पदार्थों की रोकथाम के लिए नाका लगाए हुए थे। इस दौरान, उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति, जिसने अपने दाहिने हाथ में सफेद प्लास्टिक का कट्टा पकड़ा हुआ था, मलोट रोड की तरफ से पैदल-पैदल डबवाली पुल की ओर आ रहा था। शक होने पर, दलबीर सिंह और उनकी टीम ने उसे रोका और तलाशी लेने पर उसके पास से डोडा चूरा पोस्त बरामद हुआ। इसके बाद आरोपी के खिलाफ थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
प्रभारी सुरेश कुमार ने आगे बताया कि आरोपी सतपाल को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा ताकि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में अन्य संलिप्त लोगों के खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग ने स्पष्ट किया है कि नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा, और इस तरह की कार्रवाइयां लगातार जारी रहेंगी ताकि डबवाली क्षेत्र को नशे के खतरे से मुक्त किया जा सके।
No comments:
Post a Comment