विनेश फोगाट के सम्मान में हरियाणा के बलाली गाँव में ऐतिहासिक समारोह, 20 करोड़ नगद व कार के इनाम से नवाजी गईं

डबवाली, हरियाणा | 17 अगस्त 2024

हरियाणा के बलाली गाँव में आज का दिन उत्सव और गर्व का दिन था, जब ओलंपिक फाइनल तक पहुंचने वाली विनेश फोगाट के सम्मान में भव्य समारोह का आयोजन हुआ। इस ऐतिहासिक मौके पर विनेश को 20 करोड़ रुपये की नकद राशि से नवाजा गया, जो तीन गाड़ियों में भरकर लाई गई थी। इस आयोजन ने विनेश की संघर्षपूर्ण यात्रा और उपलब्धियों को एक अद्वितीय सम्मान दिया।

सुबह 10 बजे से शुरू हुई विनेश की स्वागत यात्रा 130 किलोमीटर तक चली और रात 3 बजे तक चली। हरियाणा के लोगों ने अपने खिलाड़ियों के प्रति ऐसा सम्मान दिखाया, जिसने पूरे राज्य को गौरवान्वित किया। गाँव की गलियों में रंग-बिरंगी झंडियाँ लहराती रहीं, ढोल-नगाड़ों की धुन और लोकगीतों पर बच्चे और बुजुर्ग झूमते रहे।
मुख्य चौक पर सजे मंच पर हरियाणा की सर्वजातीय खाप पंचायत के प्रमुख, बड़े नेता और उद्योगपति मौजूद थे। जैसे ही विनेश मंच पर पहुंचीं, तालियों की गूंज से पूरा गाँव गूंज उठा। खाप पंचायत के प्रमुख ने विनेश को एक कार, 5 करोड़ रुपये, और खेल अकादमी के लिए जमीन देने की घोषणा की। इसके साथ ही, मन्नू भाकर, नीरज और अमन सहरावत को भी 3-3 करोड़ रुपये और एक-एक कार देने की घोषणा की गई। विनेश ने इस सम्मान पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, "यह सम्मान मेरा नहीं, पूरे हरियाणा का है।"

इस समारोह में विनेश को कई बड़े पुरस्कार दिए गए। मुख्य पुरस्कारों में हरियाणा व्यापार संगठन, अंतरराष्ट्रीय जाट महासभा, पंजाब जट्ट एसोसिएशन, और शहीद भगत सिंह असोसिएशन द्वारा दिए गए 2-2 करोड़ रुपये प्रमुख थे। इसके अलावा, AKM Infra Pvt. Ltd., Pranil Property Point Pvt. Ltd., Realtime Realtors Pvt. Ltd., और धत्रवाल कंस्ट्रक्शन, गुरुग्राम द्वारा दिए गए 1-1 करोड़ रुपये भी शामिल थे।

इस आयोजन ने न केवल विनेश फोगाट बल्कि हरियाणा के हर युवा को प्रेरित किया। बलाली का यह दिन वर्षों तक याद किया जाएगा, क्योंकि इसने खेल और संघर्ष की दुनिया में एक नई मिसाल कायम की है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई