डबवाली: माइनर टूटने से 200 एकड़ धान जलमग्न, ग्रामीणों में हड़कंप
डबवाली, 30 अगस्त: पन्नीवाला मोरिकां गांव में बीती रात एक माइनर टूटने के कारण करीब 200 एकड़ में खड़ी धान की फसल पूरी तरह से डूब गई। पानी गांव की हद तक पहुंच गया, जिससे ग्रामीणों में भय और चिंता का माहौल पैदा हो गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि माइनर रात को ही टूट गई थी, जिसकी सूचना तुरंत नहरी विभाग के अधिकारियों को दी गई। हालांकि, नहरी विभाग के कर्मचारी रात को मौके पर पहुंचे, लेकिन उनके पास माइनर को बंद करने का कोई इंतजाम नहीं था। इस वजह से उन्हें बिना कोई कार्रवाई किए ही वापस लौटना पड़ा।
गांव के किसानों को अब अपनी फसल के नुकसान की चिंता सताने लगी है, जबकि नहरी विभाग की लापरवाही को लेकर आक्रोश भी बढ़ रहा है। ग्रामीणों ने इस मुद्दे पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है ताकि नुकसान को कम किया जा सके।
No comments:
Post a Comment