अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा 'संवाद-विकसित भारत विजन 2047' का सफल आयोजन

डबवाली-अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा 'संवाद-विकसित भारत विजन 2047' के अवसर पर दिल्ली के संसद मार्ग पर स्थित एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल के सानिध्य में आयोजित भव्य कार्यक्रम में पहुंचे भारत सरकार के केन्द्रीय कानून मंत्री एवं समारेाह के मुख्य अतिथि अर्जुन राम मेघवाल ने अपने भाषण का आगाज करते हुए मंच से बहुत ही सुन्दर देश भक्ति का गीत 'जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा, वो भारत देश है मेरा' सुनाया। उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विकसित भारत के लिए बताए गए पांच प्रण पर विस्तार से बोलते हुए कहा कि हम सभी देशवासी इन पांच प्रण पर चलकर अपने स्वतंत्र भारत को पुनः: विकसित भारत बनाने का सपना साकार कर सकते है।
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन पंजाब प्रदेश के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला एवं वरिष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष सौरभ गर्ग ने बताया कि इस कार्यक्रम में विश्व विख्यात उद्योगपति कुरुक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल, सांसद नरेश बांसल, सांसद प्रवीण खंडेलवाल सांसद, सुश्री बांसुरी स्वराज, सांसद कमलजीत सहरावत, सांसद कपिल देव अग्रवाल, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री डा. अनिल अग्रवाल, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, पूर्व सांसद श्याम जाजू, वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश मित्तल, विश्वविख्यात जादूगर शंकर सम्राट उपस्थित थे। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, वरिष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता, सुभाष गुप्ता, कांती लाल मेहता, कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल दास खण्डेलवाल, रविकान्त गर्ग, अशोक मूंदडा, महामंत्री राजीव मित्तल, कोषाध्यक्ष दिनेश चन्द गुप्ता सहित संस्था के पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अर्जुन मेघवाल एवं विशिष्ठ अतिथियों को शाल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल द्वारा आदेश सी अग्रवाल को कानूनी प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय संयोजक, सीए वीर अनिल जैन को सीए एवं सीएस प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय संयोजक एवं सीए निखिल गुप्ता को राष्ट्रीय महामंत्री नियुक्त किया गया।
सिंगला ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए आह्वान 'एक पेड मां के नाम' पर संस्था द्वारा भारत वर्ष में 5 लाख पौधे रोपित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में पहुंचे सभी वैश्य प्रतिनिधियों को तुलसी के पौधों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के समापन पर हर घर तिरंगा के गाने के साथ सभी प्रतिनिधियों ने अपने-अपने हाथ में तिरंगा लेकर सामूहिक रूप से तिरंगा लहराया और भारत माता की जय का उद्घोष किया।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई