सीआई स्टाफ कालांवाली टीम द्वारा 22 बोतल शराब नजायज (हथकड़) सहित एक व्यक्ति को काबू करने में सफलता हासिल की

डबवाली 22 अगस्त । पुलिस अधीक्षक डबवाली दीप्ति गर्ग आईपीएस के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली श्री राजीव कुमार के कुशल नेतृत्व मे अवैध शराब तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ कालांवाली टीम ने गांव केवल से एक व्यक्ति को 22 बोतल शराब नाजायज (हथकड़) सहित काबू करने में सफलता हासिल की है ।
इस बारे में प्रभारी सीआईए स्टाफ कालांवाली इंस्पेक्टर विरेन्द्र सिंह ने बताया कि पकड़े गये आरोपी की पहचान करनेल पुत्र दलीप सिंह निवासी केवल के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि मुख्य सिपाही राजेन्द्र के नेतृत्व में एक टीम गस्त पड़ताल जुराईम गांव केवल फिरनी नजदीक गुरुद्वारा के पास मौजूद थे कि मुख्य सिपाही को सूचना मिली की गांव केवल में एक व्यक्ति अवैध शराब निकालकर बेचता है और आज भी शराब हथकड़ बेचने की फिराक में है । मुख्य सिपाही ने अपने साथी कर्मचारियों को अवगत करवाकर सूचना के आधार पर बताये गये स्थान पर दबिश दी तो करनेल सिंह उक्त को 22 बोतल शराब नजायद हथकड़ के साथ काबू किया गया । आरोपी करनैल सिंह उक्त से शराब हथकड़ बरामद होने पर थाना कालांवाली मे अभियोग न. 265 दिनांक 21.08.2024 धारा 61(a)/4/20 EX Act के तहत दर्ज किया गया है आरोपी को आज अदालत में पेश किया जायेगा ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई