कालांवाली लूटकांड: पुलिस ने तीन आरोपियों को धर दबोचा, 4.95 लाख रुपये बरामद
डबवाली, 18 अगस्त। डबवाली पुलिस की सीआईए कालांवाली टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कालांवाली में हुई लूट के मामले में एक किशोर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग आईपीएस के निर्देशन और उप पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार के कुशल नेतृत्व में की गई।
सीआईए कालांवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि 12 अगस्त 2024 को हरवंस लाल, निवासी वार्ड नंबर 8 मंडी कालांवाली, ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपनी स्कूटी की डिग्गी में 6,40,000 रुपये लेकर बैंक में जमा कराने जा रहा था। रास्ते में रेलवे फाटक के पास तीन बाइक सवार युवकों ने उसे घेरकर कापा दिखाते हुए उसकी स्कूटी और रुपयों से भरा बैग लूट लिया।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और साइबर सेल की सहायता से जांच को आगे बढ़ाया गया। उप पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार के नेतृत्व में की गई कड़ी मेहनत के बाद पुलिस ने किशोर समेत तीन आरोपियों—गुरसेवक सिंह उर्फ दीप, अर्शदीप उर्फ अर्श और एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया बिना नंबर प्लेट का मोटरसाइकिल और लूटे गए 4,95,000 रुपये बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने गुरसेवक और अर्शदीप को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है, जहां उनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही अन्य आरोपी भी गिरफ्त में होंगे और अन्य वारदातों के बारे में भी खुलासा हो सकेगा।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और साइबर सेल की सहायता से जांच को आगे बढ़ाया गया। उप पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार के नेतृत्व में की गई कड़ी मेहनत के बाद पुलिस ने किशोर समेत तीन आरोपियों—गुरसेवक सिंह उर्फ दीप, अर्शदीप उर्फ अर्श और एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया बिना नंबर प्लेट का मोटरसाइकिल और लूटे गए 4,95,000 रुपये बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने गुरसेवक और अर्शदीप को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है, जहां उनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही अन्य आरोपी भी गिरफ्त में होंगे और अन्य वारदातों के बारे में भी खुलासा हो सकेगा।
No comments:
Post a Comment