डबवाली को जिला बनाने की मांग हुई तेज,कल सुबह 5 बजे डबवाली से चंडीगढ़ के लिए रवाना होगा प्रतिनिधिमंडल

डबवाली, 5 अगस्त 2024- डबवाली को जिला बनाने की मांग जोर पकड़ रही है। कल, मंगलवार को, डबवाली जिला बनाओ अभियान समिति का एक प्रतिनिधिमंडल चंडीगढ़ में कृषि मंत्री कंवर पाल गुज्जर और स्थानीय निकाय मंत्री सुभाष सुधा से मुलाकात करेगा।
डबवाली को जिला बनाने के लिए समिति ने अपनी मुहिम को मजबूती से आगे बढ़ाया है। इस अभियान में 100 से अधिक संस्थाएं और कई ग्राम पंचायतें शामिल हो चुकी हैं, जिससे सरकार पर दबाव बढ़ रहा है। समिति का कहना है कि उनकी मुहिम सकारात्मक तरीके से चलाई जा रही है।
कल सुबह 5 बजे डबवाली से चंडीगढ़ के लिए रवाना होने वाले इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन देव कुमार शर्मा करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिलने का समय लेने का भी प्रयास किया जाएगा।
डबवाली जिला बनाओ अभियान समिति का कहना है कि अगर सरकार ने जल्द ही उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो आंदोलन और भी तेज होगा।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई