लायंस क्लब सुप्रीम ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत वन विभाग कार्यालय में रोपित किए 51 पौधे

डबवाली-लायंस क्लब सुप्रीम द्वारा 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत वन विभाग कार्यालय में 51 पौधे रोपित किए गए। प्रधान इंद्रजीत गर्ग, सचिव डा. विनय सेठी, कैशियर आशीष मेहता एवं पीआरओ समर्थ चावला व अन्य सदस्यों ने कार्यालय प्रांगण में पौधे लगाए। वृक्ष बन जाने तक पौधों की सुरक्षा एवं देखभाल करने का प्रण भी विभाग द्वारा लिया गया।
इस अवसर पर डबवाली वन विभाग के अधिकारी रणजीत सिंह ने कहा कि शहरों में पेड़ो की कमी के कारण हिट आइलैंड प्रभाव पड़ता है, जिस कारण तापमान अधिक होता है। वृक्ष ही इस प्रभाव को कम करने में सहायक हैं। पेड़ो के कम होने से वाष्पीकरण प्रक्रिया रुक जाती है और तापमान बढ़ने के साथ गर्मी भी बढ़ जाती है। इसलिए पेड़ों का हमारे जीवन में होना बहुत जरुरी है।
क्लब के पूर्व प्रधान एवं प्रोजेक्ट चेयरमैन डा. अश्वनी सचदेवा ने पौधारोपण करने उपरांत कहा कि प्रदूषण को कम करते है और हमें सांस लेने के लिए शुद्ध हवा देते हैं । पेड़ जन्म से शुरु होकर मृत्यु तक इंसान का साथ देते हैं। पेड़ों के बिना जीवन असंभव है। इसलिए हमारा यह दायित्व है कि हम अपने जीवन में अधिक से अधिक पेड़ लगाएं व उनकी देखभाल भी करें। क्लब के युवा सदस्य सीए गोविंद सिंगला, वरिष्ठ सदस्य डा. लोकेश्वर वधवा ने भी पौधारोपण कर वृक्षों का महत्व बताया। अंत में क्लब पदाधिकारी आशीष मेहता ने वन विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों व आए हुए सभी लोगों का धन्यवाद किया।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई