सीआईए स्टाफ डबवाली टीम ने 60 ग्राम 29 मि.ग्राम हेरोइन (चिट्टा) कार सहित एक को किया काबू
डबवाली 20 अगस्त । पुलिस अधीक्षक डबवाली दीप्ति गर्ग आईपीएस के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री किशोरी लाल के कुशल नेतृत्व मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ डबवाली टीम ने गांव देसूजोधा से 60 ग्राम 29 मि.ग्राम हेरोइन चिट्टा सहित आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की है ।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी सीआईए स्टाफ डबवाली सब इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान छिन्दा सिह पुत्र छोटा सिह वासी देसू जोधा के रूप मे हुई और बताया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई है । उन्होंने बताया कि ASI पाला राम सहारण अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त पड़ताल अपराध नशाखोरी रोकथाम के लिये गांव देसूजोधा में गली न0 34 से गुजर रहे थे कि गली में सामने टी पॉइंट पर एक नौजवान लड़का टी शर्ट वा लोअर पहने हुये खड़ा दिखाई दिया जिसके ASI पाला राम ने शक की बिनाह पर साथी कर्मचारियों की सहायता से उसे काबू करके तलाशी ली तो उसके कब्जे से हेरोइन चिट्टा बरामद हुई । पकड़े गये आरोपी छिन्दा को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा और इस नेटवर्क (हेरोईन ) से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
No comments:
Post a Comment