रणजीत चौटाला का BJP को खुला चैलेंज: "चौधरी देवीलाल का बेटा हूं, चुनाव लडूंगा और जीतूंगा"

DNN
हरियाणा सरकार में बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने अपनी ही पार्टी भारतीय जनता पार्टी (BJP) को कड़ी चुनौती दे दी है। उन्होंने साफ कर दिया है कि अगर पार्टी उन्हें रानियां सीट से टिकट देती है तो ठीक, वरना वे फिर भी चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे। चौटाला ने कहा, "मैं चौधरी देवीलाल का बेटा हूं और प्रदेश की सभी 90 विधानसभा सीटों पर मेरा जनाधार है।"

चौटाला ने कांग्रेस में शामिल होने और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा से गठजोड़ की अफवाहों को लेकर कहा कि "राजनीति में समय बदलता रहता है।" उन्होंने स्पष्ट किया कि वे फिलहाल BJP में ही हैं, लेकिन उन्होंने पार्टी के खिलाफ विरोध के स्वर भी बुलंद किए हैं।

रणजीत चौटाला, कांडा बंधुओं की राजनीति से परेशान हैं। गोपाल कांडा की पार्टी हलोपा (हरियाणा लोकहित पार्टी) NDA के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है, जबकि BJP के नेता गोविंद कांडा ने अपने बेटे धवल कांडा को हलोपा का उम्मीदवार घोषित कर दिया है। इस पर चौटाला ने तीखा रुख अपनाते हुए कहा, "गोपाल कांडा का काम है, एक सीट जीतकर सीएम से CLU (Change of Land Use) करवाओ। लेकिन इस बार ये सिरसा भी हारेंगे।"

सोमवार को रणजीत चौटाला ने अपने समर्थकों के साथ एक बैठक की, जिसमें उन्होंने बीजेपी नेताओं को नहीं बुलाया। इस दौरान चौटाला ने गोपाल कांडा को लेकर कड़ी टिप्पणी की। उन्होंने यह भी कहा कि BJP ने गोपाल कांडा के सामने शर्त रखी है कि वह केवल एक सीट पर ही चुनाव लड़ाएगी, वह भी उनके परिवार के एक सदस्य को, न कि गोपाल कांडा को।

राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि 22 अगस्त को चौटाला कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं, लेकिन उन्होंने इन अटकलों को खारिज करते हुए कहा, "मैं BJP में हूं और आगे भी BJP में ही रहूंगा। रानियां सीट से टिकट का फैसला हाईकमान करेगा।"

गौरतलब है कि रणजीत चौटाला ने 2019 के लोकसभा चुनाव में हिसार से BJP के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन वे कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश उर्फ जेपी से 63,381 वोटों से हार गए थे। इस चुनाव में बीजेपी का वोट प्रतिशत 7.81 प्रतिशत घटकर 43.19 प्रतिशत पर आ गया, जबकि कांग्रेस का वोट प्रतिशत 48.58 प्रतिशत हो गया।

रणजीत चौटाला ने स्पष्ट किया कि वे अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर किसी भी दबाव में नहीं आएंगे और अपने समर्थकों के हित में हर संभव कदम उठाएंगे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई