बडी कार्यवाही ;एएनसी स्टाफ ने हिरोईन, मोटरसाइकिल सहित एक को किया काबू ,लाखों रुपये की हिरोईन बरामद

डबवाली, 1 अगस्त 2024 - पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग के निर्देशानुसार और उप पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, डबवाली क्षेत्र में एएनसी स्टाफ ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 260 ग्राम हेरोइन और मोटरसाइकिल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान खुशदीप उर्फ दीप, निवासी गांव शेरगढ़ के रूप में हुई है।

प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि वे अपनी पुलिस टीम के साथ शहर डबवाली से गांव अलीकां रोड पर गश्त कर रहे थे। जब वे पुराने शराब ठेके के पास पहुंचे तो वहां से प्रेमनगर की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर गश्त करते हुए एक मोटरसाइकिल चालक को देखा, जो पुलिस की गाड़ी देखकर वापस मुड़कर भागने लगा। लेकिन थोड़ी दूर जाकर उसकी मोटरसाइकिल बंद हो गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया और तलाशी ली, जिससे उसके पास से हेरोइन बरामद हुई।

पुलिस ने खुशदीप को गिरफ्तार कर थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान, पुलिस इस हेरोइन तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाएगी और उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस महत्वपूर्ण कार्रवाई ने नशा तस्करों के खिलाफ डबवाली पुलिस की संजीदगी को साबित कर दिया है। पुलिस ने नशा मुक्त समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।




(

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई