हरियाणा में लगातार तीसरी बार बनेगी भाजपा की सरकार: देवकुमार शर्मा
हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन देव कुमार शर्मा ने गांव लखुआना, गोबिंदगढ़, बिलासपुर, सुकेराखेड़ा व अबूबशहर में चलाया जनसंपर्क अभियान

डबवाली
हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन देव कुमार शर्मा ने बुधवार को गांव लखुआना, गोबिंदगढ़, बिलासपुर, सुकेराखेड़ा व अबूबशहर आदि गांवों में जनसंपर्क चलाकर ग्रामीणों से मुलाकात की। उन्होंने गांवों की चौपालों में बैठे लोगों से भी बातचीत की व भाजपा के साथ वर्षों से जुड़े अनेक परिवारों के घरों में जाकर जलपान किया। देवकुमार शर्मा ने लोगों को केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की नायब सैनी सरकार की उपलब्धियों व नीतियों बारे विस्तार से जानकारी दी।
विभिन्न गांवों में बैठकों के दौरान देव कुमार शर्मा ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा की दिशा मेें हरियाणा बीज विकास निगम भी अपना योगदान दे रहा है। किसान अधिक से अधिक संख्या में बीज विकास निगम के साथ जुड़ें ताकि किसानों को फसलों के लिए अच्छे बीज मिलें। इससे उनकी फसलों की पैदावार अच्छी होगी, खर्च कम होगा और उन्हें फसलों का उचित दाम भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी किसानों के हित सर्वोपरि रखते हुए सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदने का निर्णय लागू किया है। एमएसपी पर खरीदने वाला हरियाणा पहला राज्य बन गया है। इसके अलावा भी अनेक ऐसे निर्णय लिए हैं जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है। पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनवाए गए जिसके तहत 5-5 लाख तक को इलाज निशुल्क होता है। इस प्रकार सरकार ने जरुरतमंदों के इलाज की पूरी जिम्मेदारी लेकर उन्हें बड़ी स्वास्थ्य सुविधा दी है। लोग जरुरत पड़नेे पर अपनी आंखों के ऑपरेशन, घुटनों के ऑपरेशन व अन्य बीमारियों का इलाज प्राइवेट अस्पतालों में भी निशुल्क करवा रहे हैं। अब किसी गरीब आदमी की इलाज के अभाव में जान नहीं जाती। वहीं, जरुरतमंद परिवारों के राशन कार्ड बनवाए जिसके माध्यम से उन्हें हर माह डिपुओं के माध्यम से राशन मिल रहा है। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार ने हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन, विधवा पेंशन आदि 3 हजार रुपए कर दी जिससे पेंशनधारक अपनी जरुरतें आसानी से पूरी कर सकते हैं।
देव कुमार शर्मा ने बताया कि गांवों में लोग सरकार के कार्यों से खुश हैं और उन्होंने विश्वास दिलाया है कि आगामी विधानसभा चुनावों में अपना एक-एक वोट भाजपा के पक्ष में देंगे। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा सरकार बनना निश्चित है। इस मौके पर ब्लॉक समिति के पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र शर्मा, करनैल सिंह गोबिंदगढ़, विकास शर्मा, डा. शाम लाल, चनन सिंह, मेघवाल, जुगती राम कंबोज, हंस राज, मा. कृष्ण कुमार, मक्खन लाल लखुआना, पूर्ण चंद शर्मा, इंद्रजीत शर्मा सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment