पेड़ों से बड़ा कोई मित्र नहीं, हर व्यक्ति करे संरक्षण का संकल्प: वढेरा

डबवाली, 19 अगस्त

रक्षाबंधन के पर्व की पूर्व संध्या पर, स्नातन धर्म को समर्पित संस्था 'निष्काम' ने नंदी शाला धाम में त्रिवेणियां और बिल्व पत्र के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर 'निष्काम' के अध्यक्ष राजीव वढेरा ने सभी सदस्यों को प्रेरित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में पेड़ों से बड़ा सच्चा मित्र और संबंधी कोई नहीं है। पेड़ बिना किसी स्वार्थ के मानवता की सेवा करते हैं, जो कि एक अनुकरणीय उदाहरण है। छोटे पौधे से लेकर विशाल पेड़ों तक, मानव सभ्यता ने हमेशा इनका विभिन्न रूपों में उपयोग किया है - चाहे वह जड़ हो, तना हो, फल हो, या फिर लकड़ी हो।
वढेरा ने चिंता जताते हुए कहा कि आजकल जंगलों, शहरों और गांवों में पेड़ों का अंधाधुंध कटान हो रहा है, जो एक गंभीर समस्या बन चुका है। ऐसे में, प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन के किसी भी खास दिन पर एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ियां स्वच्छ वातावरण में सांस ले सकें।

महिला विंग की अध्यक्ष कमलेश कामरा ने बताया कि 'निष्काम' के स्थाई प्रकल्प के तहत त्रिवेणी रोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। सावन माह में त्रिवेणी लगाने का विशेष महत्व है, क्योंकि इसे ब्रह्मा, विष्णु, और महेश तीनों देवताओं का निवास स्थान माना जाता है। उन्होंने बताया कि एक त्रिवेणी लगाने से सात जन्मों के पाप भी कम हो जाते हैं। कामरा ने यह भी बताया कि यह कार्यक्रम पूरे सावन माह तक जारी रहेगा।

इस पौधारोपण कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक सदस्य कृष्ण कामरा, अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र गर्ग, राकेश मोंगा, जगत नारायण शर्मा, और महिला टीम की परियंका शर्मा, टीना कटारिया, स्नेह सचदेवा, डॉ. अनिता वधवा, विनय, मीनाक्षी जैन, लता सुखीजा, परम मदन, रानी भंडारी और मीरा जग्गा ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई