मांगों को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री से मिलेगा अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन का शिष्टमंडल
डबवाली-अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन पंजाब प्रदेश द्वारा अपनी अहम मांगों को लेकर शीघ्र ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से भेंट कर उन्हें एक मांग पत्र सौंपा जाएगा।
संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला ने बताया कि उनकी प्रमुख मांगों में पंजाब में अग्रवाल वैल्फेयर बोर्ड की स्थापना, पिछली सरकारों की भांति व्यापारी कल्याण बोर्ड गठित करने एवं महान क्रांतिकारी, स्वतंत्रता सेनानी एवं पंजाब नेशनल बैंक के संस्थापक लाला लाजपत राय के चित्र पंजाब राज्य की सभी बैंक शाखाओं में लगवाने एवं बैंक सामग्री पर उनके नाम चित्र सहित अंकित करने की मांग शामिल की गई हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार महाराजा अग्रसेन, लाला टोडर मल एवं लाला लाजपतराय की प्रति वर्ष राज्य स्तरीय जयंती आयोजित करने के साथ-साथ इन तीनों महान विभूतियों की स्मृति में राज्य अवार्ड प्रारंभ करे जिससे यह अवार्ड प्राप्त करने वाले लोगों को उनके जीवन से प्रेरणा मिले। उन्होंने कहा कि पंजाब में अलग-अलग क्षेत्र में गुजरने वाले राज्य मार्गों का नाम भी उनके नाम पर रख कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए सदैव रखा जाए।
संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. संजीव गोयल, महामंत्री हरकेश मित्तल ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा जिन आरक्षित श्रेणियों को शगुन स्कीम, मकान सुविधा, पेंशन एवं अन्य प्रकार की समय-समय पर वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है उनके समान ही सामान्य श्रेणी के आर्थिक स्थिति से कमजोर परिवारों को भी यह सुविधाएं प्रदान की जाएं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा सामान्य श्रेणी को ईडब्ल्यूएस योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले 10 प्रतिशत आरक्षण प्राप्त करने के लिए बनाए जाने वाले प्रमाण पत्र संबंधित अधिकारियों द्वारा बनाने में ढुलमुल नीति अपनाई जाती है जिससे वह आरक्षण प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं। ऐसे लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की जाएगी।
Labels:
Dabwali
No comments:
Post a Comment